गोरखपुर के एम एस आई इंटर कॉलेज खेल मैदान पर आयोजित यासीनुजफ्फर स्मारक गोल्ड कप सिक्स ए साइड बालक हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन मुकाबले निर्णायक रहे। दिन भर चले चार मैचों में मौलाना आजाद हायर सेकेंडरी स्कूल रेड, एम एस आई क्लब, एफ सी आई ग्रीन और स्टार एकादश ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। दिन के पहले मैच में मौलाना आजाद हायर सेकेंडरी स्कूल रेड ने एफसीआई यलो को 9-1 से पराजित किया। साजन ने चार गोल कर टीम की जीत की नींव रखी, जबकि निखिलेश पाल और सुजीत ने दो-दो तथा सागर ने एक गोल किया। एफसीआई यलो की ओर से गुलशन ने एकमात्र गोल किया। मुकाबले के मुख्य अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी जिल्लुर रहमान और जर्रार अहमद रहे। एम एस आई क्लब की एकतरफा जीत
दूसरे मुकाबले में एम एस आई क्लब ने कादरी क्लब पर 8-1 की बड़ी जीत दर्ज की। विवेक ने पांच गोल कर मैच को पूरी तरह अपने नाम कर लिया। समीर ने दो और मेहताब ने एक गोल किया। कादरी क्लब की ओर से रितेश ने एकमात्र गोल किया। मैच के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी कलीमुल हक और जहीर अहमद रहे। एफ सी आई ग्रीन का संतुलित प्रदर्शन
तीसरे मैच में एफ सी आई ग्रीन ने इस्लामिया हॉक्स को 7-3 से हराया। सचिन ने चार, अनूप ने दो और मनजीत ने एक गोल किया। इस्लामिया हॉक्स की ओर से जाकिर हुसैन ने हैट्रिक लगाई। मुकाबले के मुख्य अतिथि अरुणेंद्र राय, मंडलीय सचिव, माध्यमिक शिक्षा खेलकूद विभाग रहे। स्टार एकादश ने किया सेमीफाइनल का टिकट पक्का
दिन के अंतिम मुकाबले में स्टार एकादश ने एम एस आई इंटर कॉलेज को 5-1 से हराया। फैज सरवर ने दो गोल किए, जबकि दिव्यांश शर्मा, मोहम्मद आमिर और राजन ने एक-एक गोल दागा। एम एस आई इंटर कॉलेज की ओर से अमन ने एकमात्र गोल किया। इस मैच के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद उमर खान रहे। 14 दिसंबर को होंगे सेमीफाइनल और फाइनल
प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले 14 दिसंबर को खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल एम एस आई क्लब और मौलाना आजाद हायर सेकेंडरी स्कूल रेड के बीच सुबह 9 बजे से होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल एफ सी आई ग्रीन और स्टार एकादश के बीच सुबह 10 बजे से खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला दोपहर 2 बजे से आयोजित होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. अजीज अहमद रहेंगे। मैदान पर रही बड़ी मौजूदगी
मैचों के दौरान संजय वर्मा, मोहम्मद असलम, वली अहमद, रफी अहमद, सोहेल अहमद, शब्बीर अहमद, जहीर अहमद, अख्तर अली, एन पी गौड़, नियाज अहमद, एस वाई जफर, शमशाद अहमद सहित खेल प्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
https://ift.tt/a0ys5zK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply