गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक ट्रामा सेंटर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। 38 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह ट्रामा सेंटर ग्राउंड फ्लोर सहित तीन मंजिल का होगा, जिसमें गंभीर रूप से घायल और आपात स्थिति में लाए जाने वाले मरीजों के इलाज के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह परियोजना पूरी होने के बाद पूर्वांचल के मरीजों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। नए ट्रामा सेंटर की अलग-अलग मंजिलों पर इमरजेंसी वार्ड, अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर, ICU, जांच कक्ष और अन्य सहायक सेवाओं की व्यवस्था की जाएगी। इससे गंभीर मरीजों को इलाज के लिए एक से दूसरे भवन में ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और समय की बचत होगी, जो आपात इलाज में बेहद अहम मानी जाती है। 100 बेड की होगी क्षमता
38 करोड़ की लागत से बनने वाले इस ट्रामा सेंटर में कुल 100 बेड की व्यवस्था की जाएगी। यहां सड़क दुर्घटनाओं, सिर की गंभीर चोट, मल्टी ट्रॉमा और अन्य आपात मामलों में तत्काल इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके चालू होने के बाद गंभीर मरीजों को लखनऊ या अन्य बड़े शहरों में रेफर करने की जरूरत काफी हद तक कम हो जाएगी। वर्तमान में BRD मेडिकल कॉलेज में 50 बेड का ट्रामा सेंटर संचालित है, जहां सीमित संसाधनों के बीच बड़ी संख्या में मरीजों का इलाज किया जा रहा है। नए ट्रामा सेंटर के शुरू होने से इलाज की क्षमता दोगुनी हो जाएगी, जिससे मौजूदा व्यवस्था पर पड़ने वाला दबाव भी कम होगा। अप्रैल में हुआ था शिलान्यास
BRD मेडिकल कॉलेज परिसर में प्रस्तावित इस ट्रामा सेंटर का शिलान्यास इसी साल अप्रैल माह में मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को सौंपी गई है। फिलहाल नींव निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है।
https://ift.tt/FY3aTJR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply