DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर के विरासत गलियारा प्रोजेक्ट में तेज हुई तोड़फोड़- VIDEO:प्रशासन का अल्टीमेटम- अतिक्रमण हटाओ वरना चलेगा बुलडोजर

गोरखपुर में विरासत गरियाला प्रोजेक्ट के लिए प्रशासन तेजी से अतिक्रमण हटाने का काम कर रहा है। कहीं प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है, तो कई जगह मकान मालिक खुद ही मजदूर लगाकर अपने घर और दुकान का हिस्सा तोड़ रहे हैं, ताकि बाद में कोई कार्रवाई न हो। पहले देखिए दो तस्वीरें… दैनिक भास्कर के रिपोर्टर ने मौके पर पहुंचकर हालात देखे। चारों ओर मलबा फैला हुआ था। धूल इतना उड़ रहा था कि लोग मास्क और मुँह धकने के लिए कपड़े का इस्तेमाल कर रहे थे। कई मकान मालिक अपने घर और दुकान का आगे का हिस्सा खुद ही गिरा रहे थे। कुछ जगह मजदूर लगातार तोड़फोड़ कर रहे थे। दैनिक भास्कर से बात करते हुए अनूप गुप्ता ने कहा कि- मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि मलबा दिन में भी उठाया जाए। जब मलबा नीचे गिरता है तो नाली जाम हो जाती है, जिससे हमें बहुत परेशानी हो रही है।
प्रियंका ड्रेजर के दुकानदार संजीव ने कहा- मैं मुख्यमंत्री जी से यही मांग करता हूं कि जिस तरह उन्होंने आकर कहा था कि किसी भी व्यापारी को तकलीफ नहीं दी जाएगी, उसी तरह जब तक यह काम चलता रहेगा तब तक हमें ऐसी जगह दी जाए जहां से हम अपना सामान बेच सकें। हमारे व्यापार पर असर न पड़े, इसके लिए अस्थायी व्यवस्था जरूर होनी चाहिए।” रेती चौक के दुकानदार राकेश कुमार गुप्ता ने बताया हम लोगों में 18 से 20 दुकानदार ऐसे हैं जिन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। मैं चाहता हूं कि प्रशासन जल्द से जल्द इस पर फैसला ले और हमें मुआवजा दे।
कुछ दिन पहले इससे अलग हटके पांडेहाता और घंटाघर के व्यापारी अपने सामान का सैंपल लेकर रोड पर कस्टमर खोजते दिखाई दिए। दुकान टूट जाने के बाद उनके पास सामान बेचने का यही एक तरीका रह गया। दुकानदार बताते हैं कि–रोड पर पहले सैंपल दिखाते हैं उसके बाद पसंद आने पर कस्टमर को दुकान तक ले जाते हैं। प्रशासन की कार्रवाई
बृहस्पतिवार को प्रशासन ने सभी दुकानदारों को मौखिक रूप से कहा था कि वे अपने-अपने इलाके में किए गए अतिक्रमण को खुद हटा दें। अधिकारियों ने साफ कर दिया था कि शुक्रवार तक अतिक्रमण पूरी तरह खाली होना चाहिए, वरना प्रशासन बुलडोजर चलाकर इसे हटाएगा। इसके बाद ही प्रोजेक्ट का आगे का काम शुरू किया जा सकेगा।


https://ift.tt/5hkVN1j

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *