गोरखपुर के वार्ड नंबर 78 स्थित विजय नगर सिंधी कॉलोनी में पिछले तीन दिनों से पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप है। पानी न मिलने से कॉलोनी के लोग भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। हालात इतने खराब हो गए हैं कि लोगों के घरों में पीने तक के लिए पानी नहीं बचा है। कई घरों में सुबह-शाम के काम, खाना बनाना और साफ-सफाई सब प्रभावित हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की कमी का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है। छोटे-छोटे बच्चे पानी न होने की वजह से न तो नहा पा रहे हैं और न ही स्कूल जा पा रहे हैं। कई परिवारों में बुजुर्ग और बीमार लोग भी हैं, जिनके लिए पानी की समस्या और गंभीर बन गई है। कॉलोनी के लोगों ने इस समस्या की जानकारी अपने वार्ड पार्षद को दी थी। पार्षद की ओर से लोगों को आश्वासन दिया गया कि पानी की सप्लाई जल्द ही बहाल हो जाएगी, लोगों का कहना है कि इसके बावजूद इतना इंतजार करने के बाद भी पानी नहीं आया। सोमवार की सुबह लोग बाल्टी और डिब्बे लेकर पानी आने की उम्मीद में घरों से निकले, लेकिन सप्लाई नहीं शुरू होने के कारण उन्हें खाली बर्तन लेकर वापस लौटना पड़ा। इस पूरे मामले को लेकर जानकारी देते हुए पुराना गोरखपुर वार्ड के पार्षद पवन त्रिपाठी ने बताया कि दो से तीन दिन पहले जल निगम द्वारा सीवर लाइन बिछाने के लिए खुदाई का काम किया जा रहा था। उसी दौरान पानी सप्लाई की पाइपलाइन टूट गई, जिससे वार्ड के कुछ हिस्सों में पानी की सप्लाई बंद हो गई। उन्होंने बताया कि समस्या की जानकारी मिलते ही जलकल विभाग को सूचित किया गया और मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं जलकल विभाग के जूनियर इंजीनियर ने बताया कि जल निगम के काम के दौरान पाइप टूटने की वजह से पानी की सप्लाई बाधित हुई थी। फिलहाल पाइप को ठीक करने का काम चल रहा है और उम्मीद है कि शाम तक पानी की सप्लाई दोबारा शुरू हो जाएगी। लोगों की परेशानी को देखते हुए कॉलोनी के बाहर दो पानी के टैंकर भी लगवाए गए हैं, ताकि अस्थायी रूप से पानी की जरूरत पूरी की जा सके।
https://ift.tt/8vVGOID
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply