DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर के राजमिस्त्री का बेटा IPL में खेलेगा:पंजाब किंग्स ने विशाल को 30 लाख में खरीदा, UP-T20 में नीतीश राणा को भेजा था पवेलियन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ऑक्शन में पंजाब किंग्स (PBKS) ने गोरखपुर के विशाल निषाद को 30 लाख रुपए में खरीदा। उन्हें उनकी 30 लाख रुपए की बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया गया। विशाल एक राइट आर्म मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज हैं। विशाल बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। बेटे की इस बड़ी सफलता से उत्साहित परिजनों का कहना है कि यह सब ईश्वर की कृपा, विशाल की कड़ी मेहनत और गुरुजनों की कोचिंग का परिणाम है। जैसे ही विशाल के चयन की खबर गांव और आसपास के क्षेत्र में पहुंची, खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाई, बधाइयां दीं और गर्व के साथ विशाल की सफलता का जश्न मनाया। अब विस्तार से पढ़िए विशाल की कहानी… विशाल अपने पापा के साथ करते थे राजमिस्त्री का काम
विशाल निषाद अयोध्या जनपद के जंगल अयोध्या प्रसाद थाना क्षेत्र के लहसड़ी गांव के रहने वाले हैं। युवा स्पिन गेंदबाज विशाल निषाद ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल किया है। विशाल के पिता उमेश निषाद राजमिस्त्री का काम करते हैं, जबकि उनकी मां सुनीता देवी गृहिणी हैं। विशाल भी कई बार अपने पिता के साथ काम में हाथ बंटाते थे। इसके बावजूद विशाल का सपना शुरू से ही क्रिकेटर बनने का था। उनकी लगन और जुनून को देखकर पिता ने उन्हें क्रिकेट की ट्रेनिंग दिलाने का फैसला किया। सीमित आय होने के बावजूद पिता ने क्रिकेट अकादमी की फीस और अन्य खर्चों की पूरी जिम्मेदारी निभाई। माता-पिता ने हर कदम पर बेटे का हौसला बढ़ाया और उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। यूपी-20 लीग में विशाल ने नीतीश राणा को किया था आउट
विशाल को हाल ही में संपन्न हुई यूपी-20 लीग में गोरखपुर लायंस के लिए चुना गया था। वहां उन्होंने बड़े-बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए नीतीश राणा जैसे खिलाड़ी का विकेट लिया। विशाल अपनी जादुई गेंदबाजी से एक्सपर्ट की नजर में आ गए। तभी से माना जा रहा था कि आईपीएल में विशाल पर बोली रहेगी। ​​​​​ संस्कृति क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं विशाल
विशाल इस समय संस्कृति क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। यहां पर उन्हें कोच कल्याण सिंह का मार्गदर्शन मिल रहा है। कोच ने बताया-विशाल में आगे चलकर बड़ा खिलाड़ी बनने की पूरी क्षमता है और वह आने वाले समय में पंजाब किंग्स के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। सोशल मीडिया पर जताई खुशी
पंजाब किंग्स में चुने जाने के बाद विशाल निषाद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर अपनी खुशी जाहिर की। वीडियो में विशाल ने कहा- पंजाब किंग्स मुझे अपनी टीम में शामिल करने के लिए ‘थैंक यू’। ———— ये भी पढ़ें- घर बेचा, सरकारी नौकरी छोड़ी, अब बेटा धोनी संग खेलेगा: आगरा के कार्तिक 14.20 करोड़ में बिके तो रोने लगे, बोले- अब कर्ज खत्म हो जाएगा IPL ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आगरा के कार्तिक शर्मा को 14.20 करोड़ रुपए में खरीदा। कार्तिक का बेस प्राइस महज 30 लाख रुपए था। उम्मीद से ज्यादा बोली लगते ही कार्तिक भावुक हो गए और अपनी मां के गले लगकर रो पड़े। इस दौरान पूरे परिवार की आंखों में खुशी के आंसू थे। कार्तिक के चयन की खबर मिलते ही उनके घर में जश्न का माहौल बन गया। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/BnZElHh

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *