गोरखपुर में माघ मेला के दौरान प्रयागराज के संगम में स्नान की योजना बना रहे यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी सुविधा दी है। भारतीय रेलवे भटनी मार्ग से प्रयागराज (झूसी) और छपरा के बीच अनारक्षित रिंग रेल सेवा चलाएगा। इस फैसले से गोरखपुर और आसपास के जिलों के श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र तक पहुंचने के लिए सस्ता और भरोसेमंद विकल्प मिलेगा। दरअसल, यह रिंग रेल सेवा एक जनवरी से 17 फरवरी तक प्रतिदिन दो फेरा में संचालित होगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के कुल 14 अनारक्षित कोच लगाए जाएंगे। गोरखपुर के यात्री जनरल टिकट पर यात्रा कर सकेंगे, जिससे आरक्षण की दिक्कत के बिना माघ मेला जाना आसान होगा। गोरखपुर के यात्रियों के लिए उपयोगी रूट
05101 नंबर की झूसी-गाजीपुर सिटी-छपरा-थावे-सीवान-भटनी रिंग रेल सेवा प्रतिदिन सुबह नौ बजे झूसी से चलेगी। यह बनारस, सारनाथ, औंड़हार, गाजीपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, मशरख, गोपालगंज, थावे, सीवान, मैरवा, भटनी और मऊ होते हुए अगले दिन सुबह 04:15 बजे झूसी पहुंचेगी। इस रूट से गोरखपुर क्षेत्र के यात्रियों को भटनी और मऊ के जरिए सुगम कनेक्टिविटी मिलेगी। वापसी के लिए भी सुविधाजनक समय
05102 नंबर की झूसी-बनारस-मऊ-भटनी-सीवान-थावे-छपरा-बलिया-गाजीपुर सिटी-वाराणसी सिटी-झूसी रिंग रेल सेवा प्रतिदिन दोपहर बाद 02:30 बजे झूसी से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 09:00 बजे झूसी पहुंचेगी। इससे संगम स्नान के बाद गोरखपुर लौटने वाले यात्रियों को समय के अनुसार विकल्प मिलेगा। अनारक्षित कोच और जनरल टिकट की सुविधा के कारण श्रद्धालु आखिरी समय में भी माघ मेला की यात्रा कर सकेंगे। रिंग रूट होने से भीड़ का दबाव बंटेगा और मेला अवधि में गोरखपुर से प्रयागराज आने-जाने की व्यवस्था ज्यादा सुचारु रहेगी।
https://ift.tt/GZjIilp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply