गोरखपुर के बांसगांव स्थित तालमियार क्षेत्र में शनिवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। बेलीपार थाना क्षेत्र के परई ताल में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, परई ताल में किसान खेतों की सिंचाई कर रहे थे तभी उन्हें ताल के किनारे एक युवक का शव दिखा। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर देखा कि युवक के शरीर के ऊपरी हिस्से पर कोई कपड़ा नहीं था, जबकि उसने नीचे पैंट पहन रखी थी। घटना की सूचना तत्काल बेलीपार थाना को दी गई। थाना प्रभारी विशाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/hrmLD6j
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply