DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर के ट्रांसपोर्टनगर वेंडिंग जोन में बनेगा डबल स्टोरी मार्ट:PPP मॉडल पर होगी पूरी परियोजना, दो मंजिलों में तैयार होंगी 100 आधुनिक दुकानें

गोरखपुर में ट्रांसपोर्टनगर के वेंडिंग जोन को नगर निगम पूरी तरह नए रूप में विकसित करने जा रहा है। उपेक्षित पड़े इस वेंडिंग क्षेत्र को अब डबल स्टोरी मार्ट के रूप में बदला जाएगा, जिसके लिए लगभग 16 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है। नगर निगम इस परियोजना को PPP (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर आगे बढ़ाएगा ताकि निर्माण से लेकर संचालन तक काम सुचारू और व्यवस्थित ढंग से हो सके। ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी से मुक्तेश्वर नाथ मंदिर तक बने मौजूदा वेंडिंग जोन को कुछ वर्ष पहले करीब चार करोड़ रुपये की लागत से तैयार कराया गया था। इसका उद्देश्य पटरी व्यापारियों को व्यवस्थित स्थान देना था। हालांकि, निर्माण के बाद से ही यह क्षेत्र उपेक्षित रहा और अपेक्षित गतिविधियां नहीं शुरू हो सकीं। धीरे-धीरे यह पूरा इलाका खाली व बदहाल स्थिति में बदलता गया, जिससे निगम को इसे नए ढंग से विकसित करने का फैसला लेना पड़ा। नए मार्ट का विस्तृत स्वरूप डबल स्टोरी मार्ट की योजना के तहत भूतल और प्रथम तल दोनों पर 50-50 दुकानों का निर्माण किया जाएगा। हर दुकान में मजबूत ढांचा, बेहतर वेंटिलेशन, नियमित बिजली आपूर्ति, पानी की सुविधा और सुरक्षा की व्यवस्था होगी। निगम का उद्देश्य है कि इस मार्ट को ट्रांसपोर्टनगर का सक्रिय व्यावसायिक केंद्र बनाया जाए, जहाँ छोटे व्यापारी सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल में अपना व्यापार कर सकें। स्थानीय व्यापार को मिलेगा बढ़ावा परियोजना पूरी होने के बाद ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र की व्यावसायिक गतिविधियों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। वर्तमान में छोटे व्यापारी मुख्य सड़कों के किनारे असुविधाजनक स्थानों पर व्यापार करने को मजबूर हैं। नया मार्ट न सिर्फ उन्हें बेहतर सुविधा देगा बल्कि पूरे क्षेत्र की व्यापारिक छवि को भी निखारेगा। इससे आसपास के बाजारों में भी गतिविधियों का दायरा बढ़ेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। सार्वजनिक सुविधाओं का होगा समावेश मार्ट परिसर में सार्वजनिक शौचालय, ग्राहकों और दुकानदारों के लिए पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था और फूड कॉर्नर जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इससे यह पूरा क्षेत्र एक संगठित और आधुनिक व्यावसायिक परिसर में बदल जाएगा, जहाँ लोगों को खरीदारी के साथ आवश्यक सुविधाएं भी सहज रूप से मिलेंगी। नगर निगम का मानना है कि यह परियोजना क्षेत्र में व्यावसायिक विकास का नया मॉडल बनेगी। PPP मॉडल से न केवल निगम पर वित्तीय बोझ कम होगा, बल्कि परियोजना तेजी से पूरी होने की भी संभावना बढ़ेगी। निगम अधिकारियों का कहना है कि मार्ट तैयार होने के बाद यहां की भीड़भाड़ नियंत्रित होगी और सड़क किनारे लगने वाली अव्यवस्थित दुकानें भी समाप्त होंगी।


https://ift.tt/uS47EZ8

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *