जिला कारागार गोरखपुर में आयोजित 8 दिवसीय जेल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 21 दिसंबर को खेला गया। फाइनल मैच जेल स्टाफ की टीम येल्लो फाइटर और बंदियों की टीम ग्रीन फाइटर के बीच हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में येल्लो फाइटर टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। टीम की कप्तानी डिप्टी जेलर आदित्य कुमार जायसवाल ने की। फाइनल मैच की शुरुआत जेलर अरुण कुमार कुशवाहा द्वारा टॉस उछालकर की गई। दोनों टीमों ने पूरे उत्साह और खेल भावना के साथ मैच खेला, जिसे देखने के लिए जेल परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा। जेल प्रीमियर लीग का पहला संस्करण 13 दिसंबर 2025 को शुरू हुआ था। प्रतियोगिता का उद्घाटन जेल अधीक्षक डी.के. पाण्डेय द्वारा किया गया था। इस लीग में जेल में बंद बंदियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खेल के माध्यम से बंदियों में उत्साह, अनुशासन और आपसी सहयोग की भावना देखने को मिली।
फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अलग-अलग श्रेणियों में खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए गए।
-मैन ऑफ द मैच: जेल वार्डर आकाश यादव
-मैन ऑफ द टूर्नामेंट: विशाल (बंदी)
-बेस्ट बॉलर: जेल वार्डर जितेन्द्र राय
-बेस्ट बैट्समैन: कलामुद्दीन (बंदी)
इस अवसर पर जेलर अरुण कुमार कुशवाहा, नरेश कुमार, उप जेलर आदित्य कुमार जायसवाल, विजय कुमार, अमिता श्रीवास्तव, कृष्णा कुमारी सहित कारागार के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
जेल प्रीमियर लीग के आयोजन से बंदियों में सकारात्मक ऊर्जा, खेल भावना और अनुशासन को बढ़ावा मिला। यह प्रतियोगिता जेल प्रशासन द्वारा किया गया एक सराहनीय प्रयास रहा, जिससे बंदियों के मानसिक और शारीरिक विकास में मदद मिली।
https://ift.tt/BDzKR1j
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply