DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर के गोल्ड कप हॉकी में हुए रोमांचक मैच:इस्लामिया हाक्स-स्टार एकादश और एमएसआई ने दिखाया दम, दर्ज की जीत

गोरखपुर के एमएसआई इंटर कॉलेज खेल मैदान पर चल रही यासीनुजफ़्फर स्मारक गोल्ड कप सिक्स-ए-साइड बालक हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबलों में कादरी क्लब, इस्लामिया हाक्स, स्टार एकादश और एमएसआई इंटर कॉलेज ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में जगह पक्की की। पूरे दिन चले मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया। दिन का पहला मैच कादरी क्लब और लक्ष्य स्पोर्ट्स अकैडमी के बीच बेहद कड़े संघर्ष वाला रहा। कादरी क्लब ने 5-4 की नजदीकी जीत दर्ज की। नीरज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल दागे, जबकि मोबसिसर और अलाउद्दीन ने एक-एक गोल किया। लक्ष्य की ओर से हर्षित गौड़ और शम्स परवेज ने दो-दो गोल किए। मैच के मुख्य अतिथि डॉक्टर मनौवर खान रहे। इस्लामिया हाक्स की एकतरफा जीत
दूसरे मुकाबले में इस्लामिया हाक्स ने जोरदार प्रदर्शन किया। टीम ने रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम ग्रीन को 6-0 से मात देकर अगले चक्र में प्रवेश किया। जाकिर ने तीन, साजिद खान ने दो और अहमद अली ने एक गोल किया। स्टार एकादश ने देवरिया को 3-1 से हराया तीसरे मैच में स्टार एकादश ने जीपीआईसी देवरिया को 3-1 से हराया। स्टार की ओर से फैज सरवर ने दो तथा हनीफ ने एक गोल किया। देवरिया की ओर से एकमात्र गोल अजय ने किया। मुकाबले के मुख्य अतिथि डॉक्टर आज़म बेग रहे। एमएसआई इंटर कॉलेज की हुई दमदार जीत दिन का अंतिम मुकाबला एमएसआई इंटर कॉलेज और मौलाना आजाद हायर सेकेंडरी स्कूल ब्लू के बीच खेला गया। एमएसआई ने 6-1 से एकतरफा जीत दर्ज कर ली। जफर हुसैन ने दो गोल किए, जबकि फहीम, अरमान, अमन और कैफ ने एक-एक गोल दागा। मौलाना आजाद की ओर से एजाज ने एकमात्र गोल किया। मुख्य अतिथि इंजीनियर राजिक अली रहे। अंपायरिंग का दायित्व एनपी गौड़, राष्ट्रीय अंपायर एसवाई जफर, नियाज अहमद, आरपी विश्वकर्मा, शमशाद अहमद, जाकिर हुसैन, बादशाह आलम और दराब अख्तर ने संभाला। गुलाम सरवर, पत्रकार संजय वर्मा, रफी अहमद, सैयद समसुल हसन, अख्तर अली सहित कई लोग मौजूद रहे। कल के मैचों का कार्यक्रम
• एमएसआई क्लब बनाम कादरी क्लब- 1:30 PM
• एफसीआई ‘येलो’ बनाम मौलाना आज़ाद स्कूल रेड- 2:20 PM
• एफसीआई ग्रीन बनाम इस्लामिया हाक्स- 3:10 PM
• स्टार एकादश बनाम एमएसआई इंटर कॉलेज- 4:00 PM


https://ift.tt/tpYuK1Z

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *