गोरखपुर के बसंतपुर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सिटी पॉलीक्लिनिक के रूप में विकसित किया जा रहा है और निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा ने केन्द्र का निरीक्षण कर कक्षों, उपकरणों और आईईसी सामग्री की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। योजना के अनुसार यहां प्रतिदिन निजी क्षेत्र के विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं देंगे, जिससे शहर के मरीजों को इलाज का एक अतिरिक्त विकल्प उपलब्ध होगा। इसी सप्ताह संभव है उद्घाटन CMO ने बताया कि गोरखपुर में तीन सिटी पॉलीक्लिनिक शुरू किए जाने की प्रक्रिया चल रही है, जिनमें से पहला बसंतपुर में खुलने जा रहा है। उद्घाटन इसी सप्ताह किए जाने की तैयारी है। विशेषज्ञ चिकित्सकों का इम्पैनलमेंट लगभग पूरा है।
इस सेंटर पर स्त्री एवं प्रसूति रोग, बाल रोग, मेडिसिन, ईएनटी और नेत्र रोग विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे। बसंतपुर के साथ हुमायूंपुर और पुर्दिलपुर में भी सिटी पॉलीक्लिनिक स्थापित किए जाने की योजना है। बसंतपुर केंद्र की मॉनिटरिंग प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेघा कर रही हैं। विशेषज्ञों को प्रतिदिन पांच हजार का होगा भुगतान सिटी पॉलीक्लिनिक में कार्य करने वाले विशेषज्ञों को प्रतिदिन पांच हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से भी मरीजों को परामर्श देना होगा। सेवाएं सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक उपलब्ध रहेंगी। CMO ने कहा कि पॉलीक्लिनिक शुरू होने से जिला अस्पताल और बीआरडी मेडिकल कॉलेज पर मरीजों की भीड़ कम होगी तथा शहरी क्षेत्र के मरीजों को आसानी से विशेषज्ञ परामर्श मिल सकेगा। इस परियोजना में यूपीटीएसयू और जपाइगो तकनीकी सहयोग दे रहे हैं। डिजिटल पर्ची- ऑनलाइन रेफरल सिस्टम भी होगा लागू
सिटी पॉलीक्लिनिक को डिजिटल सिस्टम से जोड़ा जा रहा है। यहां मरीजों को डिजिटल पर्चे जारी किए जाएंगे और आवश्यकतानुसार ऑनलाइन रेफरल भी किया जाएगा। इससे जांच, परामर्श और रेफरल प्रक्रिया तेज एवं पारदर्शी होगी। विशेषज्ञ के रूप में जुड़ने के इच्छुक चिकित्सक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
https://ift.tt/QhRaP57
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply