गोरखपुर में बेतियाहाता का आधार सेवा केंद्र 28 नवंबर से बंद है। केंद्र बंद होने से शहर और आसपास के इलाकों के नागरिकों को आधार संबंधित सेवाओं में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नया आधार बनवाने, संशोधन कराने और अन्य आवश्यक सेवाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं, जिससे लोगों में नाराजगी और असुविधा बढ़ गई है। दरअसल, स्थानीय ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों से आए लोग भी केंद्र बंद होने से प्रभावित हैं। लोग कई किलोमीटर दूर से आने के बाद भी अपनी आवश्यक सेवाएं पूरी नहीं कर पा रहे हैं। नागरिकों ने बताया कि कई बार घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद उन्हें घर लौटना पड़ता है, जिससे समय और मेहनत दोनों की बर्बादी हो रही है। लंबी लाइनें और नागरिकों की परेशानियां
केंद्र के बाहर रोज़ाना लंबी-लंबी लाइनें लगती हैं। नागरिकों ने बताया कि कुछ लोग सुबह से ही लाइन में खड़े होते हैं, लेकिन बंद केंद्र के कारण उनकी जरूरी कामकाज नहीं हो पाता। वृद्ध नागरिक और महिलाएं विशेष रूप से अधिक परेशान हैं, क्योंकि लंबे समय तक खड़े रहना उनके लिए मुश्किल हो रहा है। स्थानीय प्रशासन से समाधान की उम्मीद
स्थानीय लोग प्रशासन से जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि केंद्र को तुरंत खोलना चाहिए या कोई अस्थायी व्यवस्था की जाए ताकि आम जनता की परेशानियों में कमी आ सके। एक नागरिक ने कहा, “हम दूर-दराज से आते हैं और घंटों इंतजार के बाद भी हमारी जरूरी सेवाएं नहीं पूरी होतीं। प्रशासन से अनुरोध है कि जल्द ही केंद्र खोलें या अस्थायी सुविधा दें।” लोगों का कहना है कि आधार केंद्र जैसी सुविधाओं का बंद होना आम नागरिकों की रोजमर्रा की जिंदगी पर सीधा असर डालता है। कई सरकारी कामकाज, बैंकिंग सेवाएं और राशन जैसी योजनाओं के लिए आधार अनिवार्य है। इसलिए केंद्र के बंद रहने से न सिर्फ समय की बर्बादी होती है, बल्कि लोगों की योजनाओं और सेवाओं में भी बाधा आती है। सेवा केंद्र को जल्द करें चालू
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्दी से जल्दी बेतियाहाता आधार सेवा केंद्र को फिर से चालू किया जाए। लोगों की मांग है कि केंद्र की बंदी की सूचना पहले से दी जाए और वैकल्पिक व्यवस्था के लिए कोई अस्थायी केंद्र या ऑनलाइन सुविधा प्रदान की जाए।
https://ift.tt/8shLON2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply