गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर स्थित ओरियन मॉल में मंगलवार देर रात एक आठ साल का बच्चा तीसरी मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर गिर गया। गंभीर रूप से घायल बच्चे को परिजन पास के प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उसकी हालत नाजुक देख सिटी हॉस्पिटल रेफर कर दिया। इधर, दुर्घटना के बाद मॉल में मौजूद लोगों में भगदड़ व दहशत का माहौल बन गया। खोराबार थानाक्षेत्र के दिव्यनगर निवासी अनिकेत पांडेय बृद्ध रेवेन्यू होटल में फाइनेंस मैनेजर हैं। अनिकेत पांडेय ने बताया कि मंगलवार की रात उनकी पत्नी साक्षी अपने 8 साल के बेटे आद्वीक, तीन वर्षीय बेटी अदिति, अपनी बहनें स्मिता मिश्रा व जया मिश्रा के साथ ओरियन मॉल घूमने आई थीं। करीब 9 बजे सभी लोग तीसरी मंजिल पर स्थित ओपन फूड कोर्ट में बैठे हुए थे। इसी दौरान मासूम आद्वीक अचानक टेबल पर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि कुछ ही पल में वह संतुलन खो बैठा और रेलिंग के पास से अनियंत्रित होकर नीचे ग्राउंड फ्लोर पर जा गिरा। बच्चे के गिरने की आवाज और चीख-पुकार से पूरे मॉल में हड़कंप मच गया। कई लोग मदद के लिए दौड़े और सुरक्षा कर्मी फौरन मौके पर पहुंचे। परिजन उसे तुरंत टीमोनियर हॉस्पिटल फिर शकुंतला अस्पताल लेकर गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे सिटी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।
इधर हादसे की जानकारी मिलते ही बच्चे के पिता अनिकेत पांडेय भी अस्पताल पहुंचे। उन्हें बदहवास हालत में इधर-उधर घूमते देखा गया। परिजनों के मुताबिक, गिरने के बाद बच्चे को गहरी चोटें आई हैं और डॉक्टर लगातार निगरानी में इलाज कर रहे हैं। परिवार और डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे की हालत फिलहाल गंभीर है और उसकी हर पल मॉनिटरिंग की जा रही है। इस संबंध में कैंट थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय चौकी की टीम मॉल पहुंची है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, घटना पूरी तरह दुर्घटनावश हुई है, लेकिन सुरक्षा की जिम्मेदारी को लेकर पूछताछ की जाएगी।
https://ift.tt/jYAZk5F
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply