DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर एयरपोर्ट पर सेफ्टी अवेयरनेस वीक शुरू:सुरक्षा मानकों को मजबूत करने पर जोर, सभी एजेंसियों की भागीदारी अहम

गोरखपुर सिविल एयरपोर्ट पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण 28 नवंबर तक विमानन संरक्षा (सेफ्टी) जागरूकता सप्ताह मना रहा है। “संरक्षा : सिर्फ़ बातें नहीं, बल्कि विवेकपूर्ण क्रियान्वयन एवं अनुपालन” ध्येय वाक्य के साथ शुरू हो रही यह पहल एयरपोर्ट पर सुरक्षा प्रक्रियाओं, नियमों और दायित्वों को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। सप्ताह का मुख्य लक्ष्य यात्रियों की सुरक्षा को उच्चतम मानकों पर बनाए रखना है। सप्ताह के दौरान एयरपोर्ट निदेशक संजय कुमार सभी विभागों को एकजुट होकर संरक्षा मानकों के पालन के लिए प्रेरित करेंगे। एयरपोर्ट टीम को बताया जाएगा कि सुरक्षा केवल काग़ज़ी प्रक्रिया नहीं, बल्कि ऑन-ग्राउंड कार्रवाई और नियमित अनुपालन का मुद्दा है। एयरपोर्ट प्रबंधन का मानना है कि सामूहिक प्रयास ही सुरक्षित संचालन सुनिश्चित कर सकते हैं। कासो- सेफ्टी मैनेजर संभालेंगे प्रशिक्षण
कार्यक्रम के दौरान कासो विनोद कुमार सिंह और सेफ्टी मैनेजर विजय कौशल विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों का संचालन करेंगे। इसमें सेफ्टी संबंधी दिशानिर्देश, आपात स्थिति में कार्रवाई, ऑन-ग्राउंड जोखिम पहचान और उसमें सुधार जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी। कर्मचारियों को व्यावहारिक जानकारी और बेहतर प्रथाओं से अवगत कराया जाएगा। विमानन संरक्षा सप्ताह में AAI, एयरलाइंस, सुरक्षा एजेंसियां, ग्राउंड स्टाफ और अन्य सभी अधिकारी-कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल होंगे। लक्ष्य है कि एयरपोर्ट संचालन के हर स्तर पर सुरक्षा के प्रति साझा जिम्मेदारी विकसित हो। सभी एजेंसियों को यह सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया जाएगा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सेफ्टी प्रोटोकॉल का पूरी गंभीरता से पालन करें। कार्यशालाएं, ड्रिल और अभियानों से बढ़ेगी जागरूकता
सप्ताह के दौरान संरक्षा जागरूकता कार्यशालाएं, सेफ्टी ड्रिल, पोस्टर अभियान, नियमों पर इंटरेक्टिव चर्चा और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग आयोजित की जाएँगी। इन गतिविधियों का उद्देश्य कर्मचारियों और हितधारकों को सुरक्षा प्रक्रियाओं की बेहतर समझ देना और एयरपोर्ट पर दुर्घटनाओं की संभावना को कम करना है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने कहा है कि गोरखपुर एयरपोर्ट पर आने वाले हर यात्री की यात्रा को सुरक्षित, निर्बाध- सुचारु बनाना उसकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। संरक्षा जागरूकता सप्ताह को ऐसी पहल बताया गया है जो एयरपोर्ट की सुरक्षा संस्कृति को और मजबूत करेगी तथा भविष्य में संचालन को और अधिक सुरक्षित एवं कुशल बनाएगी।


https://ift.tt/hVnXLjO

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *