गोरखपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट्स क्रू मेंबर्स की कमी के चलते पूरी तरह प्रभावित रहीं। दोपहर से शाम तक गोरखपुर से चार प्रमुख फ्लाइट्स कैंसिल हो गईं, जिससे यात्रियों को गंभीर असुविधा झेलनी पड़ी और उनकी यात्रा योजनाएं ठप हो गईं। यह स्थिति एयरलाइन के लगातार चौथे दिन क्रू शॉर्टेज का परिणाम है। दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद सहित कई बड़े एयरपोर्ट्स पर भी इसी तरह की परेशानियां देखने को मिलीं। गोरखपुर से चार फ्लाइट्स कैंसिल गोरखपुर एयरपोर्ट से इंडिगो की हैदराबाद जाने वाली दोपहर 1:30 बजे की फ्लाइट, मुंबई जाने वाली दोपहर 3:15 बजे की फ्लाइट, दिल्ली जाने वाली शाम 4:10 बजे की फ्लाइट और बेंगलुरु के लिए शाम 6:15 बजे की फ्लाइट कैंसिल कर दी गई। एयरलाइन ने यात्रियों को पहले ही कैंसिलीकरण की सूचना दी थी, लेकिन इसके बावजूद करीब 880 यात्रियों को अपनी यात्रा निरस्त करनी पड़ी। कई यात्री अन्य विकल्प खोजने में असमर्थ रहे और उनकी यात्रा योजनाएं पूरी तरह प्रभावित हुईं। एयरपोर्ट पर लंबी कतारें और रात गुजारने को मजबूर यात्री गोरखपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ती रही। कई लोग फ्लाइट का इंतजार करते हुए सीढ़ियों, बेंचों और कुर्सियों पर रात गुजारने को मजबूर हुए। एयरपोर्ट पर स्थिति तनावपूर्ण बनी रही और यात्री अपनी असुविधा के चलते नाराज दिखे। यात्रियों की शिकायतें मुख्य काउंटर पर लगातार दर्ज की जा रही थीं, लेकिन फ्लाइटों के कैंसिल होने और लगातार बदलते शेड्यूल के कारण उनकी परेशानी कम नहीं हुई। परिचालन जल्द सामान्य करने का आश्वासन इंडिगो एयरलाइन ने क्रू मेंबर्स की कमी की स्थिति को देखते हुए DGCA से फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों में 10 फरवरी 2026 तक छूट देने की अपील की है। कंपनी ने आश्वासन दिया है कि तीन महीनों के भीतर गोरखपुर सहित देशभर के एयरपोर्ट्स पर परिचालन स्थिति पूरी तरह सामान्य कर दी जाएगी। इंडिगो का कहना है कि कर्मचारियों की भर्ती और परिचालन व्यवस्था में सुधार के बाद फ्लाइटों का शेड्यूल सामान्य कर दिया जाएगा।
https://ift.tt/TW2Qorz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply