DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखनाथ मंदिर में दर्शन कर संघ कार्यालय जाएंगे प्रदेश अध्यक्ष:5 जनवरी की सुबह पहुंचेंगे; भव्य स्वागत की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी उर्फ पिंकी बाबू भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार गोरखपुर दौरे पर सोमवार की सुबह पहुंचेंगे। उनका जगह-जगह भव्य स्वागत करने की तैयारी है। इस दौरे पर वह गोरखनाथ मंदिर जाकर दर्शन करेंगे और उसके बाद आरएसएस के कार्यालय माधव धाम भी जाएंगे। उनके स्वागत को लेकर कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं। पंकज चौधरी दिल्ली से सुबह 11 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, पैडलेगंज, नौकायन, चिड़ियाघर, सिक्टौर होते हुए रानीडिहा स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचेंगे। यहां उनके स्वागत का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यहां वह कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। उसके बाद पंकज चौधरी कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, विश्वविद्यालय चौराहा होते हुए धर्मशाला पहुंचेंगै। वहां से गोरखनाथ मंदिर जाएंगे। गोरखनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद शास्त्रीनगर स्थित संघ के कार्यालय माधव धाम पहुंचेंगे। यहां प्रांत प्रचारक एवं संघ के अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। संघ कार्यालय से निकलकर पंकज चौधरी पक्कीबाग होते हुए अपने आवास पहुंचेंगे। वहीं रात्रि विश्राम करने के बाद अगले दिन असुरन चौक, मेडिकल रोड होते हुए महराजगंज जनपद के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां विभिन्न स्थानों पर उनका स्वागत किया जाएगा। स्वागत के बाद वह कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे। 6 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष फरेंदा विधानसभा क्षेत्र होते हुए गोरखपुर की कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे। वहां से बरगदवा, गोरखनाथ मंदिर, गोलघर होते हुए नौसढ़ से वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पहुंचेंगे। कौड़ीराम व बड़हलगंज होते हुए मऊ की सीमा में प्रवेश करेंगे। 7 जनवरी को ही पंकज चौधरी काशी पहुंचेंगे।
जगह-जगह स्वागत करेंगे कार्यकर्ता
पंकज चौधरी के आगमन को देखते हुए पूरे शहर को होर्डिंग से पाट दिया गया है। उनके आगम के मार्ग में जगह-जगह स्वागत की तैयारी है। इसको लेकर क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय के नेतृत्व में बैठक भी हो चुकी है। महानगर की टीम भी स्वागत की तैयारियों में जुटी है। संगठन में जगह पाने की होड़
भाजपा नेता जोरदार स्वागत के जरिए भविष्य में गठित होने वाले प्रदेश, क्षेत्रीय, जिला व महानगर संगठन में जगह पाने की जुगत में भी लगे हैं। यही कारण है कि अधिक से अधिक जनबल के साथ स्वागत करने की तैयारी है। भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी पहली बार 5 जनवरी को गोरखपुर पहुंचेंगे। सुबह 11 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद नौकायन होते हुए क्षेत्रीय कार्यालय जाएंगे। वहां अभिनंदन के बाद कूड़ाघाट मोहद्दीपुर विवि चौराहा होते हुए यातायात तिराहा, धर्मशाला होते हुए गोरखनाथ मंदिर जाएंगे। वहां से माधव धाम संघ कार्यालय जाएंगे। वहां से वापसी में पक्कीबाग, दुर्गाबाड़ी होते हुए अपने आवास जाएंगे। वहां रात्रि विश्राम करेंगे। 6 जनवरी को असुरन, मेडिकल रोड होते हुए महराजगंज जाएंगे। वहां रात्रि विश्राम करोंगे। उसके बाद फरेंदा, कैंपियरगंज होते हुए गोरखपुर आएंगे और कौड़ीराम बड़हलगंज होते हुए मऊ, गाजीपुर के रास्ते काशी जाएंगे।


https://ift.tt/2bQoTPD

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *