गोरखपुर में नए वर्ष पर गोरखनाथ मंदिर, नौकायन स्थल, चिड़ियाघर और प्रमुख पर्यटन केंद्रों पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए यातायात पुलिस ने सख्त रूट डायवर्जन और पार्किंग प्लान लागू किया है। एसपी यातायात राजकुमार पांडेय के मुताबिक 1 जनवरी को सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक शहर में विशेष यातायात व्यवस्था प्रभावी रहेगी, ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों की आवाजाही सुचारु बनी रहे। डायवर्जन अवधि में गोरखनाथ मंदिर की ओर सिर्फ श्रद्धालुओं और पर्यटकों के वाहन ही जा सकेंगे। नौकायन क्षेत्र की तरफ भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। वहीं सहजनवां, वाराणसी, देवरिया, फरेंदा, कुशीनगर, महराजगंज और पिपराइच की ओर से आने वाले बड़े वाहन रात 2 बजे के बाद ही शहर में प्रवेश कर पाएंगे। तय किए गए वैकल्पिक मार्ग • यातायात तिराहा से गोरखनाथ मंदिर जाने वाले व्यावसायिक वाहन व रोडवेज बसें मोहद्दीपुर–कौवाबाग–खजांची चौराहा होकर जाएंगी। • ऑटो और ई-रिक्शा को धर्मशाला तिराहा–गोयल गली–जेपी हॉस्पिटल से होते हुए आवश्यकता अनुसार दुर्गाबाड़ी, सूरजकुंड, अधियारी बाग, रसूलपुर और कौड़यहवा की ओर भेजा जाएगा। • बरगदवा से आने वाले व्यावसायिक वाहन और रोडवेज बसें स्पोर्ट्स कॉलेज चौराहा–नकहा ओवरब्रिज–खजांची चौराहा–असुरन चौराहा मार्ग अपनाएंगी। • गोरखनाथ मंदिर गेट से ओवरब्रिज की ओर जाने वाले ऑटो व ई-रिक्शा थाने के पीछे से हुमायूंपुर चौराहा–तरंग ओवरब्रिज–गंगेज चौराहा होकर चलेंगे। नौकायन क्षेत्र के लिए अलग यातायात प्लान • पैडलेगंज से ऑटो, ई-रिक्शा और अन्य व्यावसायिक वाहन देवरिया बाईपास–तारामंडल मार्ग से जाएंगे। • देवरिया, खोराबार बाईपास, चिड़ियाघर, नौकायन और पावर हाउस तिराहा की ओर से आने वाले वाहन भी तारामंडल–देवरिया बाईपास से डायवर्ट किए जाएंगे। • पैडलेगंज की ओर जाने वाले दो और चार पहिया वाहन बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के सामने चारों ओर और चंपा देवी पार्क में पार्क होंगे। दो पहिया वाहनों की पार्किंग सर्किट हाउस के बगल में तय की गई है। पार्किंग व्यवस्था तय
• खजांची, स्पोर्ट्स कॉलेज और शाहपुर की तरफ से गोरखनाथ मंदिर आने वालों के वाहन नथमलपुर में खड़े होंगे।
• धर्मशाला की ओर जाने वालों के लिए आरपीएफ ग्राउंड में पार्किंग रहेगी।
• बरगदवा की तरफ से आने वाले वाहन मेवालाल गुरुकुल विद्यालय परिसर में खड़े किए जाएंगे।
• धर्मशाला की ओर जाने वाली पर्यटक बसें भगवती महाविद्यालय में पार्क होंगी। मॉल, चटोरी गली और रेल म्यूजियम के लिए व्यवस्था
सिटी मॉल के सामने भीड़ बढ़ने पर ऑटो और ई-रिक्शा को अलग-अलग वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा। चटोरी गली जाने वालों की पार्किंग जीडीए टावर के बेसमेंट और डीवीएनपीजी कॉलेज की गली में रहेगी। रेल म्यूजियम आने वाले वाहनों के लिए जगदंबा शक्तिपीठ के बगल में पार्किंग तय की गई है। यातायात पुलिस ने लोगों से डायवर्जन और पार्किंग नियमों का पालन करने, अनावश्यक वाहन लेकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाने और पुलिस के साथ सहयोग बनाए रखने की अपील की है।
https://ift.tt/GUMsKxc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply