DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखनाथ खिचड़ी मेला होगा ‘जीरो वेस्ट ईवेंट’:नगर आयुक्त बोले- सड़क से सफाई तक सब ठीक हो, बनेगें सेल्फी पॉइंट

गोरखपुर में खिचड़ी मेले की तैयारियों को लेकर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में सभी अपर नगर आयुक्त, महाप्रबंधक जलकल, जोनल अधिकारी, इंजीनियरिंग विभाग के अधिशासी, सहायक और अवर अभियंता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, सेनेटरी अधिकारी और सभी सफाई निरीक्षक मौजूद रहे। सड़कों और नालों की मरम्मत पर जोर नगर आयुक्त ने गोरखनाथ मंदिर की ओर जाने वाले सभी रूटों की सड़कें और नालों की मरम्मत जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर निर्माण और सुधार कार्य समय पर पूरे किए जाएंगे। अतिक्रमण हटाने और पार्किंग व्यवस्था सुधारने के आदेश मेले के रूट और आसपास के विवादित स्थानों से अतिक्रमण हटाकर रास्तों को सुचारु करने का निर्देश दिया गया। पार्किंग स्थलों की सफाई, झाड़ियों की कटाई, बांस-बल्लियों की व्यवस्था और अप्रोच रास्तों को बेहतर बनाने को कहा गया। हैंडपंप, अलाव और सुरक्षा व्यवस्था मेले में जूता-चप्पल स्टैंड, प्रदर्शनी स्थल और अन्य जगहों पर हैंडपंप लगाने, पुराने हैंडपंपों की मरम्मत और कैमरे लगाने का काम समय से पूरा किया जाएगा। अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था भी समय पर सुनिश्चित करने को कहा गया। इंडिया मार्क हैंडपंप मेला परिसर और आसपास के क्षेत्रों में लगाए जाएंगे।
पेयजल और टैंकर व्यवस्था पेयजल टैंकरों की मरम्मत, नल लगाने और टैंकरों की रीफिलिंग के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए। सभी वाहनों पर नगर निगम की ब्रांडिंग भी कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मेले में 300 सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इन्हें ट्रैकसूट, आईकार्ड और एप्रन दिए जाएंगे। इनकी ड्यूटी 1 जनवरी से ही शुरू हो जाएगी।
इसके अलावा सेनिटाइजेशन, फॉगिंग, डस्टिंग के लिए टेंडर समय पर कराया जाएगा और उचित जगहों पर डस्टबिन लगाए जाएंगे। मोबाइल टॉयलेट की मरम्मत और सफाई भी सुनिश्चित की जाएगी। बेहतर पथ प्रकाश और सेल्फी प्वाइंट पथ प्रकाश विभाग को पिछले साल से बेहतर और आकर्षक लाइटिंग लगाने के निर्देश मिले।
गोरखनाथ मंदिर में और रूटों पर चमकदार लाइटें लगाई जाएंगी।
मंदिर परिसर में कपड़े और फूलों से सजावट की जाएगी और फूलों से बने आकर्षक सेल्फी प्वाइंट भी तैयार होंगे। ब्रांडिंग और जीरो वेस्ट इवेंट नगर निगम पूरे शहर में एंट्री गेट, होर्डिंग और पोस्टर लगाएगा। मकर संक्रांति एवं गोरखपुर महोत्सव को “जीरो वेस्ट इवेंट” के रूप में मनाने के निर्देश भी दिए गए। साफ-सफाई और छुट्टा पशु नियंत्रण शहर की मुख्य सड़कों पर विशेष साफ-सफाई कराई जाएगी। छुट्टा पशुओं को पकड़ने वाली टीमें लगातार सक्रिय रहेंगी।
गोरखपुर महोत्सव में भी सफाई कर्मचारियों और आवश्यक व्यवस्थाओं की तैनाती पहले से की जाएगी। रैन बसेरों और सामाजिक सेवा रैन बसेरों में अलाव और अन्य जरूरी सुविधाएं निर्माण विभाग द्वारा पूरी की जाएंगी। साथ ही मेले में RRR सेंटर बनाए जाएंगे और जरूरतमंद लोगों को कपड़े व आवश्यक सामान भी वितरित किए जाएंगे।


https://ift.tt/p5PrxnH

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *