गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर इन दिनों यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। शहर से कई फ्लाइटें कैंसिल होने का सीधा असर रेलवे पर पड़ा है। घर से काम पर लौट रहे यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने के लिए रोजाना धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह हैं कि कई लोगों को सीट तो दूर, खड़े होने की भी जगह नहीं मिल पा रही है। यात्रियों की भीड़ इतनी हुई की कुछ यात्री खिड़की रास्ते घुस रहे। पहले देखिए 2 तस्वीरें… गोरखधाम एक्सप्रेस में सबसे ज्यादा भीड़ गोरखधाम एक्सप्रेस, जो गोरखपुर से हर रोज शाम 4:20 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 9 से चलती है, दोपहर से ही यात्रियों से भर जाती है। आरपीएफ की टीम कोशिश करती है कि लोगों को लाइन से जनरल डिब्बे तक पहुंचाया जाए, लेकिन भीड़ इतनी अधिक होती है कि रोजाना करीब 100–200 लोग ट्रेन में चढ़ ही नहीं पाते। खिड़की से चढ़ता यात्री ट्रेन पूरी तरह भर जाने के बाद कई यात्री मजबूरी में इमरजेंसी खिड़कियों से सामान अंदर डालते हैं और फिर खुद जैसे-तैसे अंदर घुसने की कोशिश करते हैं। यह तरीका बेहद जोखिम भरा है, लेकिन भीड़ के कारण लोगों के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचता। कुछ यात्रियों ने बताया कि रेलवे को पहले से पता है कि भीड़ बढ़ेगी, फिर भी अतिरिक्त ट्रेनें क्यों नहीं चलाई जा रहीं। उनका कहना है कि त्योहारों और छुट्टियों के बाद लौटने वालों की संख्या हर साल बढ़ती है, लेकिन व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा। कई फ्लाइटें 11 दिसंबर तक रद्द
गोरखपुर में फ्लाइट कैंसिल होने की चर्चा पहले से ही तेज थी। अब आधिकारिक जानकारी भी आ गई है कि 11 दिसंबर तक दो फ्लाइटें रद्द रहेंगी- स्थानीय लोगों की बढ़ती चिंता रेलवे स्टेशन पर बढ़ती भीड़ और फ्लाइटों के रद्द होने से शहर में रहने वाले लोगों और यात्रियों दोनों के लिए परेशानियां बढ़ गई हैं। लोग चाहते हैं कि प्रशासन जल्द से जल्द स्थिति को संभाले और अतिरिक्त ट्रेनों जैसी सुविधाएं बढ़ाई जाएं ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।
https://ift.tt/jwSsZRz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply