गोरखपुर रेलवे स्टेशन से चलने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस में सीट को लेकर यात्रियों के बीच झगड़ा हो गया। यह घटना प्लेटफार्म नंबर 9 की है, जहां ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग आधा घंटा पहले पहुंच गई थी। ट्रेन के पहुंचते ही प्लेटफार्म पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई। अब पढ़िए पूरा मामला… दोपहर होते ही रोज की तरह बड़ी संख्या में यात्री जनरल डिब्बों में सफर करने के लिए प्लेटफार्म पर आने लगे। भीड़ को संभालने के लिए आरपीएफ पुलिस ने यात्रियों को लाइन में खड़ा कर एक-एक करके ट्रेन में चढ़ाना शुरू किया। इसके बावजूद भीड़ इतनी ज्यादा थी कि करीब 100 से अधिक यात्रियों को वापस लौटना पड़ा। इसी दौरान ट्रेन के एक जनरल कोच में सीट को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हो गया। पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते गाली-गलौज और फिर हाथापाई में बदल गई। ट्रेन के अंदर माहौल बिगड़ता देख आरपीएफ पुलिस ने तुरंत बीच-बचाव किया। आरपीएफ ने झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों के यात्रियों को कोच से बाहर निकाला और उन्हें जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया। इस मामले में जीआरपी पुलिस ने दैनिक भास्कर को बताया कि दोनों पक्षों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है। इसलिए यात्रियों को समझा-बुझाकर छोड़ दिया गया। ट्रेन के चलने के बाद भी कई यात्री चलती ट्रेन में चढ़ते नजर आए। जनरल डिब्बों में हालत यह थी कि एक बर्थ पर 7 से 8 लोग बैठे हुए थे। वहीं, कई यात्रियों को सीट न मिलने के कारण नीचे बैठकर यात्रा करनी पड़ी। दैनिक भास्कर से बात करते हुए की यात्रियों ने कहा कि भीड़ इतनी बढ़ती जा रही है कि इससे काम नहीं चलेगा रेलवे प्रशासन को आने वाले दिनों में और भी अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की व्यवस्था करनी चाहिए।
https://ift.tt/VHGc5Zo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply