लखनऊ को एक नई पहचान देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। गोमती नदी पर प्रस्तावित पेडेस्ट्रियन ब्रिज के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। करीब 54 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 180 मीटर लंबे इस ब्रिज को शासन की मंजूरी मिल गई है। ‘मुस्कुराइए कि आप लखनऊ में हैं’ की थीम पर तैयार होने वाला यह स्माइलिंग ब्रिज रिवर फ्रंट के दोनों किनारों को जोड़ते हुए शहर की खूबसूरती में इजाफा करेगा। 18 माह में पूरा होगा निर्माण एलडीए के अनुसार पेडेस्ट्रियन ब्रिज का निर्माण कार्य 18 महीने में पूरा किया जाएगा। परियोजना के लिए शासन ने पहली किश्त के तौर पर 18.90 करोड़ रुपये की धनराशि भी जारी कर दी है। यह ब्रिज एडीसीपी ऑफिस के पास बनाया जाएगा, जिससे गोमती रिवर फ्रंट के दोनों ओर आने-जाने में लोगों को सुविधा मिलेगी। अटल ब्रिज की तर्ज पर होगा निर्माण एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि यह ब्रिज अहमदाबाद के प्रसिद्ध अटल ब्रिज की तर्ज पर बनाया जाएगा। डिजाइन को खास और आकर्षक बनाने के लिए आर्किटेक्ट डिजाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर की करीब 25 आर्किटेक्ट संस्थाओं ने हिस्सा लिया। मुंबई की संस्था की डिजाइन को मिली मंजूरी डिजाइन प्रतियोगिता में ज्यूरी पैनल ने मुंबई की संस्था ‘आरवैम्प स्टूडियो’ की डिजाइन को चयनित किया है। इसी डिजाइन के आधार पर गोमती नदी पर पेडेस्ट्रियन ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। ब्रिज के बनने से गोमती के दाहिने किनारे विकसित किए गए क्रिकेट स्टेडियम, विवाह स्थल, किड्स प्ले एरिया, एम्फीथिएटर, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और वॉटर स्पोर्ट्स जैसी सुविधाओं की उपयोगिता भी बढ़ेगी। 12 मीटर चौड़ा, 380 मीटर कुल लंबाई उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि नदी पर बनने वाला यह ब्रिज 180 मीटर लंबा होगा, जबकि रैम्प और प्लेटफार्म को मिलाकर इसकी कुल लंबाई करीब 380 मीटर होगी। लोगों की सुविधाजनक आवाजाही के लिए ब्रिज की चौड़ाई 12 मीटर रखी जाएगी। संरचना को मजबूती देने के लिए 13 पीयर्स बनाए जाएंगे। पुल पर 30 और 40 मीटर चौड़े स्पैन प्लेट गर्डर्स भी होंगे, जहां खड़े होकर लोग गोमती का नजारा देख सकेंगे। स्माइलिंग थीम में दिखेगी लखनऊ की पहचान पेडेस्ट्रियन ब्रिज ‘मुस्कुराइए कि आप लखनऊ में हैं’ की स्माइलिंग थीम पर तैयार होगा, जिसकी झलक इसकी डिजाइन में साफ नजर आएगी। पुल की सतह पर स्टाम्प कंक्रीटिंग, जीआरसी पैनल, ग्रेनाइट और एसीपी पैनल का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं, टेन्साइल स्ट्रक्चर से रूफिंग की जाएगी। रात में रोशनी से निखरेगा ब्रिज ब्रिज पर स्ट्रीट लाइट्स, बोलार्ड लाइट्स और फ्लोर लाइट्स लगाई जाएंगी, जिससे रात के समय पर्याप्त रोशनी के साथ इसकी आकर्षक आकृति और भी खूबसूरत दिखाई देगी। एलडीए के मुताबिक, इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 54 करोड़ रुपये खर्च होंगे और शासन की वित्तीय स्वीकृति के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
https://ift.tt/g8i6e5G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply