गोण्डा से पांच महीने पहले चोरी हुई एक बाइक श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र में सरयू नहर से बीते रविवार बरामद की गई है। नहर में पानी का स्तर कम होने के बाद यह बाइक दिखाई दी, जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक को नहर से बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह घटना इकौना थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के पास स्थित सरयू नहर की है। रविवार सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने नहर के पानी में एक लावारिस बाइक पड़ी देखी। इसकी जानकारी फैलते ही किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने बाइक को पानी से बाहर निकलवाकर उसकी जांच की। बाइक पर अंकित नंबर यूपी 43 एएफ 8993 निकला। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह बाइक गोण्डा जिले के गांधी विद्यालय रेलवे कॉलोनी के पास से चोरी की गई थी। इस संबंध में 7 जुलाई 2025 को कोतवाली नगर गोण्डा में बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस का अनुमान है कि बाइक चोरी करने के बाद चोर ने सबूत मिटाने या पहचान छिपाने के उद्देश्य से उसे सरयू नहर में फेंक दिया होगा। काफी समय तक नहर में पानी अधिक होने के कारण बाइक दिखाई नहीं दी थी, लेकिन पानी कम होने पर वह नजर आने लगी। इस मामले में इकौना थाना प्रभारी निरीक्षक परमानंद तिवारी ने बताया कि जांच में यह बाइक गोण्डा से चोरी की निकली है, जिसका मुकदमा कोतवाली नगर गोण्डा में दर्ज है। बरामद बाइक को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब चोरी की घटना में शामिल आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए जांच को आगे बढ़ा रही है।
https://ift.tt/dqvtcKb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply