बागपत के गोठरा गांव में विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति सचिन को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक महिला इशू के परिजनों ने अन्य ससुराल वालों पर भी कार्रवाई की मांग की है। यह घटना 24 दिसंबर को हुई थी, जब महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने पति, ससुर, जेठ और ननद पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाया था। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी पर दहेज में स्कॉर्पियो गाड़ी और 10 लाख रुपये लाने का दबाव बनाया जा रहा था। इसी दबाव के चलते उनकी बेटी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर मृतक महिला के पति सचिन को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को परिजन खेकड़ा कोतवाली पहुंचे और फरार चल रहे अन्य ससुराल वालों पर भी तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। खेकड़ा कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केन्तुरा ने परिजनों को शांत कराया और आश्वासन दिया कि नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हत्या में शामिल सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल जारी है।
https://ift.tt/FC1HZJQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply