मुरादाबाद के गोकुलदास हिंदू कन्या महाविद्यालय में मिशन शक्ति फेज 0.5 के तहत एक नारा लेखन कार्यक्रम आयोजित किया गया। उर्दू विभाग द्वारा प्राचार्या प्रोफेसर चारु मेहरोत्रा के निर्देशन में हुए इस कार्यक्रम का विषय “मजबूत औरतें, मजबूत समाज” था। इसका उद्देश्य छात्राओं में महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता, सुरक्षा, जागरूकता और सामाजिक संवेदनशीलता को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या प्रोफेसर चारु मेहरोत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी राष्ट्र की उन्नति के लिए महिलाओं की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति जैसे अभियान छात्राओं में आत्मविश्वास, जागरूकता और नेतृत्व क्षमता विकसित करते हैं। प्रोफेसर मेहरोत्रा ने जोर दिया कि नारी शक्ति ही राष्ट्रीय शक्ति है और विकसित भारत के निर्माण में महिलाओं की समान सहभागिता अनिवार्य है। नारा लेखन कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने रचनात्मक विचारों को प्रभावशाली नारों के माध्यम से प्रस्तुत किया। उनके नारों ने समाज में महिलाओं की भूमिका, अधिकार और आत्मसम्मान को दर्शाया, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे। निदा फातिमा, हुस्ना, तस्सरुन, मदीना जमाल और फरिया सहित अन्य छात्राओं के नारे विशेष रूप से सराहे गए। इनमें “हर औरत का एक ही नारा, अब वह बनेगी खुद का सहारा”, “अबला नहीं सबला हूं मैं, शक्ति का अनोखा रूप हूं मैं”, “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, मिशन शक्ति को कामयाब बनाओ” और “बराबरी का हक हमारा हो, खुशहाल समाज सारा हो” शामिल थे। इस अवसर पर महाविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर किरण साहू, प्रोफेसर मीनाक्षी शर्मा, प्रोफेसर किरण त्रिपाठी, प्रोफेसर सीमा अग्रवाल, प्रोफेसर एकता भाटिया, प्रोफेसर सुदेश और प्रोफेसर प्रवीन सैनी सहित कई शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। उन्होंने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। उर्दू प्रवक्ता डॉ. जेबा नाज़ ने इस दौरान कहा कि मिशन शक्ति जैसे कार्यक्रम युवा पीढ़ी को जागरूक और सशक्त बनाने का प्रभावी माध्यम हैं। उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. गुलशन आरा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि नारा लेखन जैसे रचनात्मक कार्यक्रम छात्राओं की सोच, संवेदना और सामाजिक जागरूकता को मजबूत करते हैं। ये समाज में सकारात्मक बदलाव का मार्ग भी प्रशस्त करते हैं। कार्यक्रम के अंत में उर्दू प्रभारी डॉ. वंदना पांडे ने सभी प्रवक्ताओं और छात्राओं का आभार व्यक्त किया।
https://ift.tt/qFburXO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply