मुरादाबाद के गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में मिशन शक्ति फेज 05 के तहत स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय की स्वच्छ सारथी समिति ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। प्राचार्य प्रोफेसर चारु मेहरोत्रा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य प्रोफेसर चारु मेहरोत्रा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल बाहरी वातावरण तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें व्यक्तिगत स्वच्छता और मानसिक स्पष्टता भी शामिल है। प्रोफेसर मेहरोत्रा ने स्वच्छता को आदत बनाने और स्वास्थ्य के लिए महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं ने लालबाग स्थित नई बस्ती की मलिन बस्तियों का दौरा किया। उन्होंने घरों में सफाई रखने और गीले-सूखे कूड़े को अलग-अलग कूड़ेदान में डालने के लिए स्थानीय लोगों को जागरूक किया। छात्राओं ने घर-घर जाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की स्वच्छता समिति की प्रोफेसर सीमा गुप्ता, प्रोफेसर एकता भाटिया, डॉ प्रीति पांडे, डॉ शेफाली अग्रवाल, डॉ रितु नरवाल और डॉ प्रज्ञा मित्तल ने किया। इस अवसर पर मुख्य अनुशासिका प्रोफेसर किरण साहू, प्रोफेसर मीनाक्षी शर्मा, प्रोफेसर अनुराधा सिंह, प्रोफेसर अपर्णा जोशी, प्रोफेसर सीमा अग्रवाल, प्रोफेसर सुधा सिंह, प्रोफेसर सुदेश, प्रोफेसर करुणा आनंद, प्रोफेसर अंचल गुप्ता, प्रोफेसर प्रवीण सैनी, डॉ प्रेमलता कश्यप, डॉ सविता अग्रवाल, डॉ सीमा मलिक, डॉ मोनिका, डॉ सीमा रानी और डॉ अपर्णा तिवारी सहित कई शिक्षकगण उपस्थित रहे। युसरा, सुमा, तनजीला, सूफिया, अक्षिता, मनीषा और वानिया सहित कई छात्राओं ने इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।
https://ift.tt/uP40V29
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply