शाहजहांपुर में रविवार की रात पुलिस और गोकशी के आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी, जबकि तीन को गिरफ्तार कर लिया गया। घायल आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ खुटार थाना क्षेत्र में हुई, जहां आरोपियों की ओर से दो और पुलिस की तरफ से आठ राउंड फायरिंग की गई। गोली लगने से पीलीभीत के पूरनपुर निवासी भूरे खां और जफर घायल हो गए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में भूरे खां, जावेद उर्फ कारिया और जफर शामिल हैं। ये सभी पीलीभीत के रहने वाले हैं और इनका लंबा आपराधिक इतिहास है। पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे, कारतूस और गौकशी में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद किए हैं। दरअसल, 10 नवंबर को खुटार थाने में गौकशी की एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस इस मामले में वांछित अपराधियों की तलाश कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित आरोपी बुझिया बरकलीगंज के पास से निकलने वाले हैं। पुलिस ने घेराबंदी की, तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी भूरे खां पर 21, जावेद उर्फ कारिया पर 14 और जफर पर 13 मुकदमे दर्ज हैं। सीओ प्रवीण मलिक ने बताया कि मुठभेड़ में दो आरोपी घायल हुए हैं और कुल तीन को गिरफ्तार किया गया है। घायल आरोपियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
https://ift.tt/rKkeWyz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply