गोंडा जिले में समय से पहले एसआईआर (SIR) कार्य पूरा करने वाले 87 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को सम्मानित किया गया। यह सम्मान जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने जिला पंचायत सभागार में प्रदान किया।प्रथम चरण में समय से पहले कार्य पूरा करने वाले बीएलओ को उपहार और प्रशस्ति पत्र दिए गए, जबकि दूसरे चरण में 70 बीएलओ को शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन बीएलओ ने घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित किए, उन्हें भरवाया और फिर एकत्रित कर ऑनलाइन फीड किया।उनकी मेहनत और समर्पण की वजह से 100% कार्य समय से पहले पूरा हो सका। इनमें से ज्यादातर सहायक अध्यापक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर यह जिम्मेदारी निभाई। इनके कार्य की निगरानी और प्रेरणा के लिए विशेष सुपरवाइजर भी नियुक्त किए गए थे। डीएम ने की सराहना, कहा—अन्य अधिकारी भी सीख लें सम्मान समारोह के दौरान डीएम प्रियंका निरंजन ने सभी बीएलओ को बधाई दी और कहा कि बाकी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी इसी लगन से काम करना चाहिए, ताकि गोंडा में सभी कार्य समय से पहले और 100% पूरे हों। 80% कार्य पूरा, दो विधानसभा क्षेत्र आगे डीएम ने बताया कि जिले में अब तक 80% एसआईआर कार्य पूरा हो चुका है।गौरा और कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्रों का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है।उन्होंने विश्वास जताया कि पूरा जिला अपना लक्ष्य तय समय से पहले हासिल कर लेगा।
https://ift.tt/mDeL7Vj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply