गोंडा के नगर कोतवाली क्षेत्र में 27 वर्षीय व्यापारी नितिन मिश्रा की हत्या के मामले में सात दिन बाद भी तीन आरोपी फरार हैं। बुधवार 26 नवंबर की देर रात दोस्तों ने ही सफारी गाड़ी से कुचलकर नितिन की हत्या कर दी थी। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के रानीजोत गांव में हुई थी। जानकारी के अनुसार, 26 नवंबर की रात शराब के नशे में धुत दोस्तों ने ही नितिन मिश्रा की हत्या कर दी। आरोपियों ने अतुल पांडेय की सफारी गाड़ी से नितिन को कुचला था। मृतक नितिन मिश्रा के पिता शंकर दयाल मिश्रा ने नगर कोतवाली में कई लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने 29 नवंबर को सीतापुर निवासी अभय तिवारी, गोंडा निवासी अतुल पांडे और अंशुमान सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हालांकि, वैभव दुबे, विवेक पांडे और सुल्तानपुर निवासी ऋषभ उर्फ रोहित सिंह (जो लखनऊ में रहता है) अभी भी फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए नगर कोतवाली पुलिस ने 20 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है। गोंडा से लेकर लखनऊ तक चार पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। आरोपी लगातार अपने मोबाइल नंबर बंद कर अलग-अलग ठिकानों पर छिप रहे हैं, जिससे पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली है। मृतक नितिन मिश्रा के पिता शंकर दयाल मिश्रा ने पुलिस से मांग की है कि जो आरोपी फरार चल रहे हैं उनकी भी गिरफ्तारी की जाए। साथ ही साथ इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो इसमें और भी आरोपी शामिल है उनकी भी गिरफ्तारी की जाए। वहीं गोंडा नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि इस पूरी घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नगर कोतवाली पुलिस समेत चार पुलिस टीमों को लगाया गया है।
https://ift.tt/ZnBu1jG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply