DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोंडा में 4.69 लाख मतदाताओं के हटेंगे वोटरलिस्ट से नाम:18.40 प्रतिशत मतदाताओं को नोटिस जारी, जिला निर्वाचन अधिकारी बोलीं- आपत्तियों का भी किया जा रहा निस्तारण

गोंडा जिले में मतदाता सूची से 4.69 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कराए गए SIR कार्य के पूरा होने के बाद यह जानकारी सामने आई है। इन मतदाताओं को मृत, स्थानांतरित (शिफ्टेड) या अपुष्ट (अनवेरिफाइड) पाया गया है। इन नामों को मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि, अंतिम सत्यापन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी संबंधित मतदाताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। जहां ऐसे मतदाताओं की संख्या अधिक है, वहां अलग-अलग मॉडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर गहन जांच कराई जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि कहीं बीएलओ द्वारा लापरवाही तो नहीं बरती गई है। जांच के दौरान, गोंडा जिले में 1,05,356 मतदाता मृत पाए गए हैं। 1,06,684 मतदाताओं का पता नहीं चल पाया है, जबकि 1,93,346 मतदाता स्थायी रूप से अन्यत्र स्थानांतरित हो गए हैं। इसके अतिरिक्त, 48,770 मतदाता ऐसे हैं जिनके नाम पहले से ही किसी अन्य स्थान की मतदाता सूची में पंजीकृत हैं, और 15,460 मतदाता अन्य कारणों से सत्यापित नहीं हो पाए हैं। कुल मिलाकर, 4,69,646 मतदाताओं के नाम गोंडा की मतदाता सूची से हटाने की तैयारी है, जो जिले के कुल मतदाताओं का 18.40 प्रतिशत है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने प्रत्येक बूथ की गहनता से जांच कराई है, जिसके बाद यह रिपोर्ट सामने आई है। फिलहाल, किसी भी मतदाता का नाम सूची से नहीं हटाया गया है, लेकिन 31 दिसंबर के बाद इन नामों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। गोंडा जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि गोंडा में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कराया जा रहा SIR कार्य हम लोगों ने 26 दिसंबर से पहले ही पूरा कर लिया है। मतदाताओं के मैपिंग को लेकर के हम लोगों द्वारा कार्य किया जा रहा था वह कर भी हम लोगों द्वारा सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। 4 लाख 69 हजार 646 हजार मतदाता मिले हैं जो मृतक हैं शिफ्टेड हैं या जो वेरीफाइड नहीं हो रहे हैं या जो मतदाता अलग उनकी मतदाता सूची में नाम है। उनकी हम लोग दोबारा से कराई चेकिंग कर रहे हैं लोगों को नोटिस भी दी जा रही है ठीक जवाब न मिलने पर इन सभी मतदाताओं के नाम 31 दिसंबर के बाद मतदाता सूची से हटाए जाएंगे। किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर लोग शिकायत भी कर सकते हैं उनकी शिकायतों पर सुनकर के उन शिकायतों का समाधान भी किया जाएगा।


https://ift.tt/eL6tR0F

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *