गोंडा में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और 26 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, 23 दिसंबर 2025 को सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के विद्यालयों को निर्देश दिया गया कि वे बच्चों को मध्यान्ह भोजन खिलाने के बाद घर भेज दें। छात्रों के लिए 24 और 26 दिसंबर को पूर्ण अवकाश रहेगा 25 दिसंबर को ‘क्रिसमस’ का सार्वजनिक अवकाश पहले से ही निर्धारित है। जिससे अब विद्यालय लगातार तीन दिनों तक बच्चों के लिए बंद रहेंगे। यह निर्णय अचानक बढ़ी ठंड और कोहरे के कारण छोटे बच्चों को होने वाली असुविधा को देखते हुए लिया गया है। यह अवकाश केवल छात्रों के लिए है, ताकि उन्हें सुबह की हाड़ कंपाने वाली ठंड और कोहरे से बचाया जा सके। हालांकि, शिक्षकों और विद्यालय के अन्य कर्मचारियों के लिए कोई राहत नहीं है आदेश में स्पष्ट किया गया है कि समस्त अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय अवधि के दौरान अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान वे विभागीय और लंबित कार्यों का निस्तारण करेंगे। विद्यालयों में प्रशासनिक और कागजी कामकाज सामान्य रूप से जारी रहेगा। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने अभिभावकों से अपील की है कि वे ठंड के मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। बीएसए गोंडा ने चेतावनी दी है कि यदि कोई विद्यालय इन आदेशों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।बढ़ती ठंड और कोहरे की स्थिति को देखते हुए, जिला प्रशासन आगामी दिनों में मौसम की समीक्षा कर छुट्टियों को आगे बढ़ाने पर भी विचार कर सकता है।
https://ift.tt/ZPO1HU5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply