गोंडा जिले में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच तरबगंज थाने में तैनात 50 वर्षीय दरोगा इंद्रेश यादव का हार्ट अटैक से निधन हो गया। सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंद्रेश यादव मूल रूप से गोरखपुर जिले के बरहवा सहजनवा के रहने वाले थे। घटना सुबह करीब 12 बजे हुई जब इंद्रेश यादव की तबीयत अचानक खराब हो गई। उनके साथ मौजूद लोगों ने तत्काल तरबगंज थाना अध्यक्ष कमलाकांत त्रिपाठी को सूचना दी। थाना अध्यक्ष अपनी सरकारी गाड़ी से उन्हें लेकर दोपहर 1 बजे गोंडा मेडिकल कॉलेज पहुंचे। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इंद्रेश यादव 1994 में सिपाही के पद पर पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे। दो साल पहले ही उन्हें दीवान से दरोगा के पद पर पदोन्नत किया गया था। पिछले छह महीने से वे तरबगंज थाने में दरोगा के पद पर तैनात थे। गोंडा पुलिस प्रशासन ने इंद्रेश यादव के निधन की सूचना उनके परिजनों को गोरखपुर में दी है। परिजन गोरखपुर से गोंडा के लिए रवाना हो चुके हैं। इस दुखद घटना के बाद पुलिस परिवार में शोक का माहौल है। गोंडा की पुलिस लाइन में उन्हें श्रद्धांजलि देने की भी तैयारी की जा रही है। तरबगंज थाना अध्यक्ष कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि इंद्रेश यादव छह महीने से उनके थाने में तैनात थे और दो साल पहले दरोगा के पद पर पदोन्नत हुए थे।
https://ift.tt/teNE4DK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply