गोंडा जिले में सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज द्वारा आठ दिवसीय राष्ट्र कथा का आयोजन नंदिनी निकेतन में किया जा रहा है। इसी क्रम में राष्ट्रकथा के चौथे दिन देर रात सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज नंदिनी नगर कुश्ती स्टेडियम पहुंचे। यहां उन्होंने गोंडा सहित नेपाल और भारत के कई राज्यों से कुश्ती सीखने आए खिलाड़ियों से मुलाकात की है। सद्गुरु ने इन खिलाड़ियों को अध्यात्म, सनातन धर्म और कुश्ती के महत्व के बारे में जानकारी दी। खिलाड़ियों ने एक-एक कर उनसे आशीर्वाद लिया, जिसके बाद महाराज ने उन्हें अपना पटका भेंट किया है। इस दौरान पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज को कुश्ती के विभिन्न दांव-पेंचों और तकनीकों से अवगत कराया। सद्गुरु के सामने ही पुरुष और महिला पहलवानों के बीच अलग-अलग कुश्ती प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें उन्हें कुश्ती में अंक प्राप्त करने और गंवाने के तरीके भी समझाए गए। नंदिनी नगर कुश्ती स्टेडियम में खिलाड़ियों की प्रतिभा देखकर सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने कहा कि ये बच्चे जल्द ही पूरे देश में गोंडा का नाम रोशन करेंगे। इसके बाद नवाबगंज के नेशनल पदक विजेता ट्रेनर इमरान कालरी ने अपनी टीम के साथ लाठी के माध्यम से गतका मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को देखकर सभी लोग हैरान रह गए कि लाठी और तलवार के सहारे इतनी कुशलता से मार्शल आर्ट किया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में बृजभूषण शरण सिंह ने सद्गुरु रितेश्वर महाराज से दो व्यक्तियों का परिचय कराया। उन्होंने विनोदपूर्ण ढंग से कहा, “जब नाऊ इतना तगड़े है नेताजी कय है तो दबदबा तो रहेगा ही भैया।” यह सुनकर सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज जोर से हंसे और दोनों को आशीर्वाद दिया। बृजभूषण ने बताया कि इनमें से एक इमरान कालरी उनके मालिश करने वाले हैं और दूसरा लड़का उनका नाई है।
https://ift.tt/ATo8sdJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply