गोंडा में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) गोंडा को एक ज्ञापन सौंपा है। संघ ने मई और जून 2025 में संचालित समर कैंप के शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के लंबित मानदेय के शीघ्र भुगतान की मांग की है। मांग ना पूरी होने पर शिक्षामित्रों ने बीएसए को आंदोलन की भी चेतावनी दी है यह ज्ञापन जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्रा के नेतृत्व में दिया गया है। संघ ने अपने मांग पत्र में बताया कि 4 अक्टूबर 2025 को वित्त नियंत्रक, बेसिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने स्वयं ही इस मानदेय को शीघ्र जारी करने का निर्देश दिया था। इस निर्देश के अनुपालन में, जनपद के खंड शिक्षा अधिकारियों (BEOs) ने भी उपस्थिति प्रमाणित करते हुए संबंधित सूची जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोंडा के माध्यम से वित्त एवं लेखा अधिकारी, बेसिक शिक्षा के कार्यालय को पहले ही भेज दी थी। शिक्षामित्र संघ का आरोप है कि 6 अक्टूबर 2025 से अब तक संगठन के पदाधिकारी और शिक्षामित्र लगातार वित्त लेखा अधिकारी के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन मानदेय का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है।संगठन ने यह भी याद दिलाया कि 18 अक्टूबर 2025 को स्वयं आयुक्त देवीपाटन मंडल द्वारा भी इस लंबित भुगतान को शीघ्र जारी करने का निर्देश दिया गया था। इतने उच्च स्तरीय निर्देशों के बावजूद भुगतान न होने पर शिक्षामित्रों में भारी रोष है। संघ ने बीएसए से तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप कर मानदेय जारी करवाने की मांग की है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्रा के साथ जिला मंत्री अभिमन्यु प्रसाद मिश्र, जिला प्रचार मंत्री कृष्ण कुमार पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष मनकापुर महेंद्र विक्रम कुशवाहा, मुजेहना संरक्षक राकेश शुक्ला, मोहम्मद फारूक, सुरेंद्र बहादुर, रशीद अहमद, सर्वेश सिंह और गरिमा मिश्रा सहित सैकड़ों शिक्षामित्र उपस्थित रहे।
https://ift.tt/ROLtoyH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply