गोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र के पिपरा चौबे गांव में शुक्रवार देर रात एक बेटे ने मामूली विवाद के बाद अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान रामशंकर प्रजापति के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, कोतवाली देहात क्षेत्र के विर्तिहा गांव निवासी रामशंकर प्रजापति शुक्रवार को अपनी सास माया उर्फ सरोज के साथ ससुराल पिपरा चौबे पहुंचे थे। शाम को उनका पुत्र सुनील कुमार भी अपने ससुराल से नानी के घर आया था। इसी दौरान पिता रामशंकर और पुत्र सुनील कुमार के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि रामशंकर नशे की हालत में थे। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट होने लगी। मारपीट में रामशंकर को गंभीर चोटें आईं। परिजन उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरगूपुर ले गए, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. अजय यादव ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी पुत्र सुनील कुमार को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ शनिवार को अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
https://ift.tt/eFtIjqp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply