DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोंडा में बृजभूषण बोले- राहुल गांधी अतिसुरक्षित व्यक्ति:लोकेशन ट्रेस का आरोप गलत; पराली से बढ़ रहा प्रदूषण, दिल्ली में मेरी गाड़ी को भी नहीं मिलेगा तेल

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी के लोकेशन ट्रेस किए जाने के आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अतिसुरक्षित व्यक्ति हैं। अगर सरकार उनकी सुरक्षा का ध्यान रखती है तो इसे सकारात्मक रूप में देखा जाना चाहिए, न कि आरोप लगाने के तौर पर। ब्राह्मण विधायकों की बैठक को लेकर बृजभूषण ने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। “चार क्षत्रिय मिल जाएं या चार ब्राह्मण, या 50 लोग आपस में बैठकर हाल-चाल लें और चर्चा करें, इसमें गलत क्या है,” उन्होंने कहा। AQI खराब होने पर हो रही राजनीति पर बृजभूषण ने कहा कि यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है। प्रदूषण के लिए गन्ने और धान के खेतों में जलाई जा रही पराली जिम्मेदार है, जिससे तेजी से प्रदूषण फैल रहा है और लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने बिहार और यूपी के कई इलाकों का जिक्र करते हुए कहा कि पराली जलते देख उन्हें दुख हुआ। दिल्ली में मेरी गाड़ी को भी नहीं मिलेगा तेल बृजभूषण ने कहा कि उनकी लैंड क्रूजर गाड़ी का इंजन कभी नहीं खुला, प्रदूषण सर्टिफिकेट भी है और गाड़ी धुआं नहीं देती। बावजूद इसके, अगर गाड़ी दिल्ली जाती है तो वहां तेल नहीं मिलेगा। 10 और 15 साल पुरानी गाड़ियों पर बैन के नियमों पर उन्होंने सरकार का ध्यान आकर्षित किया।
किसानों को उपकरण और सब्सिडी की जरूरत उन्होंने कहा कि पराली जलाने से मित्र कीट मर जाते हैं और मिट्टी की ऊपरी परत जलकर बरसात के पानी के साथ बह जाती है। किसानों को पराली प्रबंधन के लिए आधुनिक उपकरण दिए जाने चाहिए और उन पर सब्सिडी मिलनी चाहिए। समझाने के बाद भी अगर कोई नहीं मानता तो कार्रवाई होनी चाहिए। दिल्ली का प्रदूषण केवल दिल्ली की जिम्मेदारी नहीं, यह मानव निर्मित समस्या है। चुनाव लड़ने पर बड़ा बयान चुनाव लड़ने को लेकर बृजभूषण ने कहा कि चुनाव लड़ना सबके बस की बात है। “मैं अपने मन से चुनाव नहीं लड़ना चाहता, लेकिन जनता चाहेगी तो लड़ूंगा,” उन्होंने कहा। अटल बिहारी वाजपेयी का उदाहरण देते हुए बोले— राजनीति मुझे छोड़ना नहीं चाहती। उन्होंने यह भी कहा कि वे कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं।


https://ift.tt/hnzYpWf

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *