DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोंडा में बृजभूषण के बेटे ने मंच पर गाया लोकगीत:कहा- मैं अपने पिता को 99% कॉपी करता हूं, कौने नरेशवा कय… गाने को मंच से गाया

“कौने नरेशवा कय देशवा उजड़ गइले… केकरी दुवरिया ना ठाव ये बाबू,” गाते हुए प्रतीक भूषण सिंह ने कहा- “मैं अपने पिता को 99% कॉपी करता हूं।” पहली बार सार्वजनिक मंच पर अपने पिता पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की तरह गाना गाते हुए प्रतीक भूषण सिंह ने कहा- मेरे पिताजी बहुत अच्छे गायक हैं, इसलिए मैं उन्हें 99% कॉपी करता हूं। हम उनके एसेट ही हैं। उन्होंने आगे बताया कि उनके पिताजी अक्सर कहते थे- कौने नरेशवा कय देसवा उजड़ी गइले, केकरी दुवरिया न ठाव ये बाबू, तनी रुक जाइता हमरे गांव ये बाबू। देख के अनिती फांटे मेरी छाती, 14 वर्ष कैसे वनवा में बीती, हमरी अरजिया पर मर्जी तोहार बा, हम तो परि रौवा पांव ये बाबू, तानी रुक जाईता हमरे गांव।” प्रतीक भूषण का यह गाना गाते हुए एक वीडियो भी सामने आया है। भाजपा विधायक ने बताया कि यह गीत भगवान राम के वनवास से संबंधित है। गीत में महिलाएं राम को देखकर कहती हैं कि सुंदर युवक-युवती देख कर लगता है कि कोई राज्य बर्बाद हो गया होगा, जहां से ये लोग निकले हैं। दरअसल, यह गाना उनके पिता बृजभूषण शरण सिंह कई बार सार्वजनिक मंचों पर गा चुके हैं और उन्होंने उसी प्रेरणा से इसे मंच पर प्रस्तुत किया। बता दें कि सदर से भाजपा विधायक प्रतीक भूषण सिंह, गोंडा टाउन हॉल में आयोजित जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेला में शामिल हुए थे। उन्होंने बच्चों की लोकगीत, लोकनृत्य, पेंटिंग, डिक्लेमेशन, कविता, कहानी लेखन और विज्ञान आधारित मॉडल की प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा को देखा और सराहा। विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्हें मंडल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई भी दी। बृजभूषण की बेटी भी मंच पर पढ़ चुकी है कविता इसी साल 25 अक्टूबर को बृजभूषण शरण सिंह की बेटी शालिनी सिंह ने पहली बार सार्वजनिक मंच से शायरी पढ़ी थी। नोएडा के कवि सम्मेलन में मंच पर कहा था- मैं पहलवान की बेटी हूं। आपने मुझे पहली बार मंच दिया है। पहले मुझे कोई मंच नहीं देता था। मैं बिल्कुल नई कवि हूं, यह मेरा पहला कवि-सम्मेलन है। शालिनी सिंह ने मजाक-मजाक में दोनों भाइयों करण और प्रतीक भूषण को बाहुबली टाइप बताया। फिर कई शायरियां पढ़ीं, जिनकी लाइनें थीं- हम लिख देते हैं इतिहास…किसी तलवार से नहीं मारूंगा, यह वादा है मेरा, तेरी तरह पीठ पर वार से नहीं मारूंगा। शालिनी ​​​​​बृजभूषण सिंह की इकलौती बेटी हैं। शालिनी के पति भाजपा नेता हैं। शालिनी ने मंच से कौन-कौन सी शायरी पढ़ी… —————————————————— ये खबर भी पढ़ेंः- बृजभूषण को गिफ्ट में डेढ़ करोड़ का घोड़ा मिला, VIDEO:कीमत सुनकर ठहाका लगाया, कहा- यार, हम तो पागल हो जाएंगे बाहुबली बृजभूषण सिंह लग्जरी लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अब डेढ़ करोड़ रुपए का घोड़ा भी उनकी अस्तबल की शान बढ़ा रहा है। इसे उन्होंने खरीदा नहीं, बल्कि गिफ्ट में मिला है। गिफ्ट देने वाले सांसद बेटे करण भूषण सिंह के दोस्त हैं। बृजभूषण सिंह ने खुद घोड़े का वेलकम किया और उसे दुलारा। जब उन्हें इसकी कीमत का पता चला तो ठहाका लगाते हुए कहा- यार, हम तो पागल हो जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/LSsIgZr

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *