उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया गया। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं ने देर शाम बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका और बांग्लादेशी प्रधानमंत्री के पोस्टर की चप्पलों से पिटाई की। यह प्रदर्शन विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के नेतृत्व में उनके जन्मदिवस पर आयोजित किया गया था। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से मांग की कि वह दुनिया के अन्य देशों से बांग्लादेश पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने का आग्रह करे, ताकि वहां हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा रुक सके। विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद नहीं हुए, तो भारत और गोंडा का हिंदू समाज सड़कों पर उतरकर बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगा। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के सामाजिक न्याय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश आर्य ने ‘बांग्लादेश हिंदू मुक्ति वाहिनी’ के गठन की घोषणा की। उन्होंने सरकार को एक आवेदन देकर बांग्लादेश में प्रवेश की अनुमति मांगी है, ताकि वे वहां के हिंदुओं को बांग्लादेशियों के आतंक से मुक्त करा सकें। प्रकाश आर्य ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज बहुत परेशान और प्रताड़ित है, और भारत सरकार को हस्तक्षेप कर अत्याचारों को तत्काल बंद करवाना चाहिए। कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के कत्लेआम के बावजूद विश्व के अधिकांश देश केवल बयानबाजी तक सीमित हैं और प्रभावी कार्रवाई के प्रति निष्क्रिय दिखाई दे रहे हैं। इसी पृष्ठभूमि में, विश्व हिन्दू रक्षा परिषद ने ‘बांग्लादेश हिंदू मुक्ति वाहिनी’ के गठन की घोषणा की है। कहा कि यह संगठन बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ रही हिंसा, भय और असुरक्षा के वातावरण के विरुद्ध संघर्ष करेगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को मुखरता से उठाएगा। उन्होंने 1971 के ऐतिहासिक संदर्भ का उल्लेख करते हुए कहा कि उस समय भारत के सहयोग से बांग्लादेश मुक्ति वाहिनी का गठन हुआ था जिसने देश की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उसी ऐतिहासिक स्मृति के आधार पर अब परिषद के सहयोग से हिंदुओं की सुरक्षा और मुक्ति के उद्देश्य से यह नई पहल की जा रही है। भारत सरकार से मांग की है कि हिंदुओं की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए बांग्लादेश हिंदू मुक्ति वाहिनी को आवश्यक अनुमति दी जाए, ताकि वह अपने घोषित उद्देश्यों को पूरा कर सके। यह भी कहा कि दीपू दास सहित अनेक हिंदुओं की हत्याओं को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा और परिषद न्याय तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास करती रहेगी। प्रकाश आर्य ने भारत सरकार द्वारा दिए जा रहे तमाम आर्थिक सहायता पर तत्काल प्रभाव से बंद करने का आग्रह किया है और साथ ही विश्व के अन्य देशों से बांग्लादेश पर अविलंब आर्थिक प्रतिबंध लगाने का मांग किया है।
https://ift.tt/jPBuFEI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply