गोंडा जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पिपरी क्रॉसिंग के पास प्रेमी-प्रेमिका की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, सुसाइड से पहले प्रेमी नीरज मौर्या अपनी प्रेमिका लक्ष्मी मौर्या को लेकर अपने घर गोंडा के बखरिहा झाला पहुंचा था। घर पहुंचते ही नीरज की पत्नी ने लक्ष्मी को देखकर हंगामा शुरू कर दिया। नीरज ने पत्नी के सवाल पर लक्ष्मी को अपनी ‘दूसरी पत्नी’ बताया और उसे घर में ही रखने की बात कही। इस पर पत्नी का खून खौल उठा और नीरज से गाली-गलौज व विवाद शुरू हो गया। शोर-शराबा बढ़ने पर घर में मौजूद नीरज की मां पुष्पा देवी को बुलाया गया। मां ने भी दी घर से निकालने और जान से मारने की धमकी परिजनों के अनुसार, पुष्पा देवी ने भी नीरज और लक्ष्मी से घर छोड़ने को कहा और धमकी दी कि नहीं गए तो जान से मार देंगे। घर से निकाले जाने और जान से मारने की धमकी से दोनों बुरी तरह परेशान हो गए। परिवार के दबाव और धमकियों से टूटकर दोनों ने देर शाम पिपरी क्रॉसिंग के पास सुसाइड कर लिया। लक्ष्मी मौर्या की मौत ट्रेन से कटकर हुई, जबकि नीरज मौर्या ने पेड़ से लटककर जान दी। बताया गया कि 21 दिसंबर को लक्ष्मी मौर्या बहराइच के गुलरिहा गांव से प्रेमी नीरज मौर्या के साथ फरार हुई थी। इसके बाद लक्ष्मी के पिता लल्लन प्रसाद ने नीरज समेत चार लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने 24 दिसंबर को किया था बरामद लल्लन प्रसाद के प्रार्थना पत्र पर बहराइच के विशेश्वरगंज थाने में केस दर्ज हुआ। पुलिस ने 24 दिसंबर को दोनों को बरामद किया था। इस दौरान नीरज ने फोन पर कहा था कि वे शादी करने आए हैं और बेटी को भूल जाने की बात कही थी। सुसाइड से पहले दोनों ने लक्ष्मी के मोबाइल फोन में एक वीडियो बनाया। वीडियो में उन्होंने कहा कि घर वाले उन्हें जीने नहीं दे रहे हैं, मारने की धमकी दी जा रही है और पत्नी व परिवार के लोग परेशान कर रहे हैं, इसी वजह से वे जान दे रहे हैं। वीडियो के साथ छोड़े गए नोट में लिखा गया—“हम दोनों एक साथ रहना चाहते थे, लेकिन हमारे घर वाले हमें एक साथ नहीं रहने दे रहे थे। बार-बार परेशान किया जा रहा था।” परिजन नहीं पहुंचे, पुलिस कर रही संपर्क करनैलगंज कोतवाल नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि अभी तक लड़की के घर वाले सूचना के बावजूद नहीं पहुंचे हैं। उन्हें दोबारा फोन कर पोस्टमार्टम के बाद शव ले जाने के लिए कहा गया है। अगर परिजन नहीं आते हैं तो नियमानुसार अंतिम संस्कार कराया जाएगा। मृतक युवक के परिजन यदि लड़की का शव लेना चाहें तो उन्हें भी दिया जा सकता है। फिलहाल लड़की के परिजनों से संपर्क की कोशिश जारी है।
https://ift.tt/0h8uZVn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply