गोंडा जिले में देर रात से बर्फीली हवाओं और शीतलहर का प्रकोप जारी है। न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। घने कोहरे और ओस की बूंदों के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिले में 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जिससे ठंड और बढ़ गई है। गोंडा-मनकापुर हाईवे पर घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके कारण विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई है। वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही है और वे हेडलाइट्स का सहारा लेकर यात्रा कर रहे हैं। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण वायु गुणवत्ता भी लगातार खराब हो रही है। गोंडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 194 तक पहुंच गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतें महसूस हो रही हैं। मौसम विभाग ने गोंडा समेत कई जिलों में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए थे। जिला प्रशासन ने ठंड से बचाव के लिए जिले में 200 से अधिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है। पिछले कुछ दिनों के तापमान पर गौर करें तो 26 दिसंबर को न्यूनतम 9 डिग्री और अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस तापमान था। 25 दिसंबर को न्यूनतम 10 डिग्री और अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस, जबकि 24 दिसंबर को न्यूनतम 11 डिग्री और अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था। गोंडा जिले के चारों तहसीलों में नौ स्थानों पर रैन बसेरे बनाए गए हैं जहां पर लोग निशुल्क में रहकर के अपने आप को ठंड से बचा रहे हैं। रैन बसेरे में रहने वाले लोगों को सभी सुविधा निशुल्क में उपलब्ध करवाई जा रही है। मौसम विभाग द्वारा गोंडा को रेड जोन में रखा गया है और लोगों को चेतावनी भी जारी की गई है। गोंडा जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि घना कोहरा होने को लेकर गोंडा को रेड जोन में रखा गया है और लोगों को पहले ही सचेत कर दिए गए हैं।गोंडा जिले के चारों तहसीलों में नौ स्थानों पर रैन बसेरे बनाए गए हैं जहां पर लोग निशुल्क में रहकर के अपने आप को ठंड से बचा रहे हैं। रैन बसेरे में रहने वाले लोगों को सभी सुविधा निशुल्क में उपलब्ध करवाई जा रही है। ठंड और घना कोहरा होने को लेकर मौसम विभाग द्वारा गोंडा को रेड जोन में रखा गया है और लोगों को चेतावनी भी जारी की गई है। गोंडा जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि घना कोहरा होने को लेकर गोंडा को रेड जोन में रखा गया है और लोगों को पहले ही सचेत कर दिए गए हैं कड़ाके के ठंड से बचाव को लेकर जिले में अलाव और रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है।
https://ift.tt/zr82hvY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply