गोंडा जिले के परसपुर थाना क्षेत्र में देर रात एक सड़क हादसे में 28 वर्षीय अमन मिश्रा की मौत हो गई। पैगवापुर-परसपुर मार्ग पर बारामासी पेट्रोल टंकी के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से यह हादसा हुआ। अमन रूपी पुरवा बिशुनपुर कला गांव के रहने वाले थे।हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक शव को सड़क से करीब 20 मीटर तक घसीटते हुए खेत की तरफ ले गया। इसके बाद चालक शव को वहीं छोड़कर फरार हो गया इस घटना में मृतक अमन मिश्रा का चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। परिजनों का आरोप है कि 20 फीट शव और 20 फीट दूर मोटरसाइकिल मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक अमन मिश्रा के पिता गोरखनाथ मिश्रा अपने परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने मांग की कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। देर रात पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लिया, पंचायतनामा कराया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों का आरोप है कि अमन की मौत ट्रैक्टर-ट्रॉली से नहीं हुई, बल्कि पहले उनकी हत्या की गई और फिर शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे रखा गया। परसपुर थाना अध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि अमन किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से उनकी मौत हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। परिजनों द्वारा लगाए गए हत्या के आरोपों की भी जांच की जा रही है।
https://ift.tt/RYpGOxP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply