गोंडा के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में गोंडा-बलरामपुर रोड पर देर रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गोविंद पासवान (30) की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना पड़री कृपाल गांव के पास स्थित सरयू पुल पर हुई। हादसे में गोविंद की 25 वर्षीय पत्नी मामूली रूप से घायल हो गईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, बलरामपुर की ओर से खाद्य सामग्री लेकर आ रहे एक ट्रक और गोंडा से अपने घर जा रहे गोविंद पासवान की बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गोविंद पासवान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत 112 डायल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को भी जब्त कर लिया। देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक युवक की पहचान गोविंद पासवान (30) के रूप में हुई है। शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि घायल पत्नी का प्राथमिक उपचार कराया गया है। देहात कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/UaLhF0N
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply