गोंडा के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसीपुर माझा ग्राम पंचायत से सटी टेढ़ी नदी में डूबने से मां और उसकी मासूम बेटी की मौत हो गई, जबकि दूसरी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया। घायल बच्ची का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज में चल रहा है। मृतकों की पहचान तुलसीपुर माझा गांव निवासी सुनीता देवी (40) और उनकी बेटी अंशु (8) के रूप में हुई है। वहीं, बेटी शुभी (10) घायल है, जिसका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार, सुनीता देवी अपनी दोनों बेटियों अंशु और शुभी के साथ टेढ़ी नदी पार कर अपने देवर सुरेंद्र कुमार को खाना देने जा रही थीं। सुरेंद्र कुमार खेत में गेहूं की सिंचाई कर रहे थे। नदी पार करते समय अचानक सुनीता का पैर फिसल गया, जिससे वह दोनों बच्चियों के साथ नदी में गिर गईं और तीनों डूबने लगीं। महिला और बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर दौड़े और कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को नदी से बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सुनीता देवी और 8 वर्षीय अंशु को मृत घोषित कर दिया। शुभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम तरबगंज विश्वामित्र सिंह और नवाबगंज थानाध्यक्ष अभय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों से घटना की जानकारी ली और घायल बच्ची के बेहतर इलाज के निर्देश चिकित्सकों को दिए। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई की और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। नवाबगंज थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। एसडीएम तरबगंज विश्वामित्र सिंह ने बताया कि टेढ़ी नदी में डूबने से मां और बेटी की मौत हुई है, जबकि एक बच्ची घायल है। मामले की जांच की जा रही है। इस हादसे के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कई परिजन बार-बार बेहोश हो रहे हैं, जिन्हें अन्य लोग संभालने और ढांढस बंधाने में लगे हुए हैं।
https://ift.tt/G03aCkP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply