गोंडा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत केवलपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है यह वायरल वीडियो कल देर शाम का बताया जा रहा है। यह विवाद केवलपुर गांव निवासी विशाल वर्मा और सुनील कुमार के गुटों के बीच हुआ। विशाल वर्मा के पक्ष से सावित्री देवी, राम बिहारी और विशाल वर्मा घायल हुए हैं। इन्हें गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां से विशाल वर्मा को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। वहीं सुनील कुमार के पक्ष से राजन और संजय को भी चोटें आई हैं, जिनका इलाज गोंडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। दोनों पक्षों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर कुल आठ लोगों के खिलाफ देहात कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि यह विवाद सरकारी आबादी की जमीन पर नादा (मेड़) रखने को लेकर हुआ था। मारपीट का यह वीडियो कल देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पुलिस ने वायरल वीडियो का भी संज्ञान लिया है। इस बीच सोशल मीडिया पर सरदार सेना के सदस्यों ने गोंडा पुलिस को 24 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे गोंडा पहुंचकर आंदोलन करेंगे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/i09ExSZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply