गोंडा में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। सुबह से ही जिले में कोहरे की चादर छाई है और विजिबिलिटी मात्र 2 मीटर तक पहुंच गई है। हालात ऐसे कि वाहन सड़क पर रेंगते हुए नजर आ रहे हैं। ड्राइवर हाई बीम लाइट का सहारा लेकर किसी तरह एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंच रहे हैं। जिले में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। बीते 24 घंटे में ठंड ने और जोर पकड़ा और तापमान में 3 डिग्री की गिरावट आई है।तेज ठंड के बीच 5 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है, जिससे सर्दी और बढ़ गई है। बस-ट्रेन की स्पीड पर ब्रेक, यात्रियों को परेशानी घने कोहरे के कारण रोडवेज और ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हैं। गोंडा का AQI 163 दर्ज हुआ है, जो प्रदूषण स्तर बढ़ने की ओर इशारा करता है। प्रशासन और आपदा विशेषज्ञ की चेतावनी जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि घने कोहरे के मद्देनजर लोगों को सतर्क रहने और सावधानी से वाहन चलाने की अपील की जा रही है।उन्होंने कहा कि मौसम का यह मिजाज अगले कुछ दिनों तक बना रह सकता है। जिला प्रशासन ने भी विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों के ठहरने की व्यवस्था की है ताकि किसी को ठंड में परेशानी न हो। तस्वीरें देखिए
https://ift.tt/WbV7Kzh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply