गोंडा जिले में देर रात से घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। सड़कों पर सफेद धुंध के कारण वाहन चालकों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिले का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिसमें 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, गोंडा में 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। आमतौर पर ठंड के मौसम में सुबह 9 बजे तक जिले का तापमान 17-18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है। हालांकि, घने कोहरे और अत्यधिक ठंड के कारण तापमान में यह उल्लेखनीय गिरावट आई है। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटकर मात्र 10 मीटर रह गई है। ऐसे में वाहन चालकों को अपनी गाड़ियों की लाइटों का सहारा लेना पड़ रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चों को भी घने कोहरे के कारण परेशानी हो रही है, और स्कूली वाहन सड़कों पर धीमी गति से चल रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर, गन्ना मिलों पर गन्ना ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं, ताकि घने कोहरे के कारण कोई दुर्घटना न हो। परिवहन विभाग और पुलिस विभाग द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सतर्क किया जा रहा है। गोंडा जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। उन्होंने कहा कि गोंडा के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है और लोगों को ठंड से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।
https://ift.tt/SEhsnpF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply