गोंडा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र के मुर्गी फार्म चौराहा लालपुर चंद्रभान के पास देर शाम एक सड़क हादसे में छह लोग घायल हो गए। एक छुट्टा जानवर को बचाने के चक्कर में एक कार अनियंत्रित होकर चार बार पलट गई। घायलों को गोंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चार लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि लखनऊ के रकाबगंज निवासी अबु आमिर की शादी बीते रविवार को इटियाथोक थाना क्षेत्र में हुई थी। शादी के चार दिन बाद आज वे गौना लेने के लिए एक गाड़ी में सवार होकर छह लोग जा रहे थे। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुर्गी फार्म चौराहा लालपुर चंद्रभान के पास एक गाड़ी को ओवरटेक करते समय अचानक सामने छुट्टा जानवर आ जाने से यह हादसा हुआ। हादसे में दूल्हा अबु आमिर (30), निदा (10), किंज़ा (12) और हम्माद (11) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, कार में सवार दो अन्य महिलाओं को मामूली चोटें आई थीं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। नगर कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर सभाजीत सिंह ने बताया कि सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घायल परिजन अभी विस्तृत जानकारी नहीं दे पा रहे हैं, उनके रिश्तेदारों को सूचना देकर बुलाया गया है।
https://ift.tt/IMT8ziU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply