गोंडा में एक ईंट भट्टे के ऑफिस में सो रहे मुनीम की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने देर रात धारदार हथियार से गला रेता, गले के अलावा गाल को भी काट डाला। ऑफिस के पास बरामदे में सो रहे एक बुजुर्ग की आंख खुली तो फर्श पर खून देख वो चीख पड़े। शोर सुनकर भट्ठे पर काम करने वाले लोग मौके पर पहुंचे। खून से लथपथ मुनीम को अयोध्या मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वारदात छपिया थाना क्षेत्र के साबरपुर गांव में बीती रात करीब एक बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, सीओ मनकापुर और थाना अध्यक्ष छपिया पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मुनीम के पास वाले बरामदे में सो रहे बुजुर्ग को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। अब समझिए पूरा मामला अयोध्या के गोसाई गंज थाना क्षेत्र के अमसिन दहलवा गांव के राम सजीवन वर्मा (40) के मामा काशी राम वर्मा का गोंडा में अपना ईंट भट्ठा है। जिसका नाम पवन मार्का ईंट भट्ठा है। इसी भट्ठे पर राम सजीवन मुनीम का काम करते थे। भट्टा मालिक काशी राम वर्मा ने बताया- वारदात रात 12 से 1 बजे के बीच की है। गड़ासे और बांके से गला काटकर हत्या की गई है। भांजे के गले और एक गाल पर गहरा घाव है। हम लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंचे तो हत्यारे फरार हो चुके थे। आनन फानन में भांजे को अयोध्या मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां डॉक्टरों ने मृत करार दे दिया। मामा बोले- 14 साल से काम कर रहे थे काशी राम के मुताबिक, ये हमारे भट्ठे पर 14 साल से काम कर रहे थे। इस दौरान कभी किसी से कोई झगड़ा विवाद भी नहीं हुआ। 10 साल पहले उनकी शादी हुई थी। उनका 8 साल का एक बच्चा है। इनके बगल में छोटे नाम के बुजुर्ग सोये थे, उन्होंने वारदात होते नहीं देखा। बाद में शोर मचाकर लोगों को बुलाया। उनका कहना है कि हमलावरों को उन्होंने नहीं देखा। ASP बोले- जल्द करेंगे हत्याकांड का खुलासा घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया- पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है। धारदार हथियार से हत्या की गई है। भट्ठे पर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। पुलिस भट्ठे पर काम करने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। एक शख्स को हिरासत में लिया गया है। कुछ अहम क्लू मिले हैं, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। ————– ये खबर भी पढ़ें सपा नेता की शादी में 5 को रौंदा,3 की मौत:कासगंज में डीजे को लेकर हुआ था विवाद, बैक करके चढ़ाई कार कासगंज में सपा नेता की शादी में डीजे दोबारा न चालू करने पर उनका ही चचेरा साला भड़क गया। गुस्से में कार में बैठा, फिर अचानक कार स्टार्ट की और फुल एक्सिलरेटर दबा दिया। उसने कार 5 बारातियों पर चढ़ा दी, फिर कार को बैक कर दो बार और रौंद दिया। पूरी खबर पढ़ें
https://ift.tt/OtA6yDE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply