अजीत प्रताप सिंह, तुमने गलत किया। सोनल पर दबाव डालकर तुमने मुझे जेल भिजवाया और मेरी मौत का इंतजाम किया। मैंने सोनल से तन-मन दोनों से प्यार किया। आज भी करता हूं और मरते दम तक करता रहूंगा। लेकिन कोर्ट शायद मेरी आत्महत्या के बाद भी उन दोनों की साजिशों को नहीं पहचानेगी। वे फिर झूठी गवाही देंगे और पैसे ऐंठने की सोचेंगे। सोनल ने मुझसे पैसे, साड़ी, मेरा शरीर, सब कुछ इस्तेमाल किया। पति-पत्नी ने न केवल मेरी जिंदगी खराब की, बल्कि मुझे आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया। अब मैं इस दुनिया से दूर जा रहा हूं। मेरी मौत का कारण अजीत, उसकी पत्नी सोनल सिंह और उसका भाई अमित हैं। ये बातें गोंडा के इंजीनियर अभिषेक श्रीवास्तव ने अपने पांच पन्नों के सुसाइड नोट में लिखी हैं। बैंक कैशियर अजीत और उसकी पत्नी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में गोंडा जेल में बंद हैं। आरोप है कि सोनल ने उसे प्यार में फंसाकर 7 लाख रुपए ऐंठे। उसके नाटक समझने के बाद अभिषेक ने दूरी बनाई तो उसने झूठा केस दर्ज करा दिया। आरोप लगाया कि अभिषेक ने उसके अश्लील फोटो खींचे और ब्लैकमेल कर रहा है। पुलिस ने इंजीनियर को जेल भेज दिया। छूटने के बाद भी वे उसे प्रताड़ित करने लगे। इससे अभिषेक टूट गया और 18 दिसंबर को सुसाइड कर लिया। पहला पेज दूसरा पेज तीसरा पेज चौथा पेज पांचवां पेज हंसते हुए जेल गया था कैशियर शनिवार को कोर्ट ने कैशियर पति और उसकी पत्नी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर भेजा। जेल जाते समय कैशियर अजीत हंसता हुआ दिखा। ब्लैकमेलर गर्लफ्रेंड सोनल के चेहरे पर भी कोई शिकन नहीं दिखी, न ही उसे कोई पछतावा था। सूत्रों के मुताबिक, जेल में दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। बैंक कैशियर अजीत कह रहा है कि उसकी अच्छी-खासी नौकरी थी, पत्नी की वजह से बर्बाद हो गया। जबकि सोनल का दावा है- पति ने ही उसे अभिषेक के खिलाफ मुकदमा करने को उकसाया था, अब सारी गलती उस पर मढ़ रहा है। हालांकि, दोनों ने रविवार की रात जेल में पहली रात बेफिक्री में काटी। खाना भी बड़े चाव से खाया। इंजीनियर अभिषेक के जानलेवा इश्क की पूरी कहानी 7 पॉइंट में पढ़िए… 1. वर्क फ्रॉम होम के दौरान शादीशुदा महिला से इश्क 2- कैशियर पति संग मिलकर प्रॉपर्टी हड़पने का प्लान बनाया 3- पति-पत्नी ने साजिश से जेल भिजवाया, फिर भी नहीं टूटा 4- जेल से लौटा तो पति-पत्नी परेशान करने लगे 5- 10 लाख रुपए मांगे, FD तोड़ने का दबाव बनाया 6- कैमरे में प्रिंटआउट चिपकाए और लटककर जान दी 7- स्क्रीनशॉट में ये बातें सामने आईं —————————————————————– ये खबर भी पढ़ेंः- आग में लिपटा बच्चा 100 मीटर तक भागा, VIDEO:अलीगढ़ में खेलते-खेलते अलाव में डाली पेट्रोल की बोतल, धमाके के बाद झुलसा यूपी के अलीगढ़ में रविवार रात एक बच्चा आग की लपटों में घिरा हुआ गली में 100 मीटर तक भागता रहा। उसकी चीख सुनकर आसपास के लाग दौड़े। लोगों ने पहले उसके कपड़े फाड़कर फेंक दिए। फिर अपने कपड़ों से उसकी आग बुझाई। बच्चा दर्द से कराहता रहा। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/T1hc8yM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply