गोंडा जिले में एक बार फिर से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर से बड़ी कार्रवाई की गई है। जहां नवाबगंज में नगर पालिका परिषद ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान 50 से अधिक दुकानों के सामने किए गए अवैध कब्जों को बुलडोजर से ध्वस्त कर हटाया गया। प्रशासन ने कस्बे में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया, जिससे नगर में अफरा-तफरी मच गई। बुलडोजर चलने की खबर फैलते ही दुकानदार खुद ही अपनी दुकानों के आगे लगे टीन शेड और अस्थायी ढांचे हटाने लगे। सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले व्यापारियों ने भी अपना सामान समेट लिया। अभियान के दौरान जेसीबी से कई टीन शेड गिराए गए। कार्रवाई के दौरान कुछ व्यापारियों और प्रशासनिक टीम के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में अभियान जारी रहा। यह अतिक्रमण हटाओ अभियान झिलिया चौराहे से शुरू होकर तिकोना पार्क तिराहे तक चला। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सर्वेश शुक्ल ने बताया कि अतिक्रमण विरोधी अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने दोबारा अतिक्रमण किया, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शुक्ल ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस दी गई थी, लेकिन उन्होंने अवैध कब्जा नहीं हटाया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान नगर पालिका के कर्मचारी अमित श्रीवास्तव, सुरेश, राजेश, राजेन्द्र तिवारी और कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी पंकज यादव भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
https://ift.tt/qebiHOv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply