गोंडा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एडीजी जोन गोरखपुर और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर सार्वजनिक स्थलों पर एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया है। नववर्ष के उत्सव के बाद सड़कों, विद्यालयों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर छोड़े गए प्लास्टिक, पॉलिथीन और अन्य कचरे को एकत्रित कर निस्तारण के लिए भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने स्वयं गोंडा के गुरु नानक चौराहे से लेकर गुड्डूमल चौराहे तक भारी पुलिस बल के साथ स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया। इस दौरान बड़ी मात्रा में पॉलिथीन और प्लास्टिक एकत्र किया गया। उन्होंने लोगों को सड़कों के किनारे दोबारा गंदगी न फैलाने के सख्त निर्देश दिए और कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इसी क्रम में, देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह और एसएसआई कमल चतुर्वेदी भी खोरहंसा बाजार पहुंचे। उन्होंने स्थानीय जनता के सहयोग से महात्मा गांधी पार्क और प्राथमिक विद्यालय खोरहंसा के आसपास नववर्ष के अवसर पर छोड़े गए प्लास्टिक और पॉलिथीन को साफ किया। पुलिस और जनता के सामूहिक प्रयास से एकत्र किए गए कचरे को बायो-डिग्रेडेबल सिस्टम के लिए भेजा गया।
इसके अतिरिक्त, थाना को0 देहात क्षेत्र के आसपास भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगर पालिका परिषद गोंडा के सहयोग से प्लास्टिक, पॉलिथीन और अन्य कचरे को एकत्र कर इको-फ्रेंडली सिस्टम के आधार पर निस्तारित किया गया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि यह अभियान पूरे जिले को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से चलाया गया है। उन्होंने कहा कि उत्सव मनाने के बाद लोग सड़कों के किनारे प्लास्टिक, पॉलिथीन और कूड़ा-कचरा छोड़ जाते हैं, जिससे आम जनता को परेशानी होती है। इसी समस्या के समाधान के लिए यह विशेष अभियान शुरू किया गया है।
https://ift.tt/h3YsXLa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply